एक्सप्लोरर
अनुपम खेर ने 'दी एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग शुरू, सेट से LEAK हुआ शूटिंग का ये वीडियो
एक्टर अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म 'दी एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग शुरू कर दी है. हाल ही में इस फिल्म के सेट से एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो लंदन का बताया जा रहा है.

नई दिल्ली: एक्टर अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म 'दी एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग शुरू कर दी है. हाल ही में इस फिल्म के सेट से एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो लंदन का बताया जा रहा है. इस वीडियो में अनुपम खेर किसी बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी बॉडी लेंग्वेज काफी हद तक डॉ. मनमोहन सिंह से मिल रही है.
अनुपम खेर ने एक के बाद एक तीन तस्वीरें शेयर की. शेयर की हुई तीनों तस्वीरों में अनुपम खेर अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में वह खिड़की के बाहर धैर्य की मुद्रा में देखते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तस्वीर में कुर्सी पर बैठ कर कुछ लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें अनुपम खेर का लुक हू-ब-हू पूर्व प्रधानमंत्री के लुक की तरह नजर आ रहा है. तीसरे तस्वीर में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री की ही तरह हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के बारे में बोलते हुए अनुपम खेर ने कहा, "इस फिल्म में डॉ. मनमोहन सिंह जैसे आज के दौर के व्यक्तित्व के चित्रित करने का अवसर एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए एक बड़ी चुनौती है. वह एक 24/7 मीडिया युग का हिस्सा हैं, जहां दुनिया उनके पर्सनालिटी को बारीकी से जानती है, मैं महज पिछले कुछ महीनों से इस किरदार को जी कोशिश कर रहा हूं." इस फिल्म से डायरेक्शन की शुरुआत करने वाले डायरेक्टर रत्नाकर गुट्टे को क्रिएटिव प्रोड्यूसर के तौर पर हंसल मेहता के साथ मिल रहा है. फिल्म में अक्षय खन्ना को संजय बारु के रूप में भी पेश किया गया है. यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
आपको बता दें कि यह फिल्म संजय बारू की किताब के उसी टाइटल से आधारित है. इस फिल्म में अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. हाल ही में अनुपम खेर ने इस फिल्म के अपने लुक को ट्विटर के जरिए अपने चाहने वालों के बीच शेयर किया था. अनुपम खेर ने इस पोलिटिकल ड्रामा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, मैं डॉ मनमोहन सिंह के ऊपर बन रही फिल्म 'दी एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं. यह फिल्म संजय बारू की किताब के ऊपर आधारित है.''#WATCH: First look from the sets of 'The Accidental Prime Minister' in London, featuring Anupam Kher pic.twitter.com/WV6vyj8Yce
— ANI (@ANI) April 11, 2018
अनुपम खेर ने एक के बाद एक तीन तस्वीरें शेयर की. शेयर की हुई तीनों तस्वीरों में अनुपम खेर अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में वह खिड़की के बाहर धैर्य की मुद्रा में देखते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तस्वीर में कुर्सी पर बैठ कर कुछ लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें अनुपम खेर का लुक हू-ब-हू पूर्व प्रधानमंत्री के लुक की तरह नजर आ रहा है. तीसरे तस्वीर में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री की ही तरह हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के बारे में बोलते हुए अनुपम खेर ने कहा, "इस फिल्म में डॉ. मनमोहन सिंह जैसे आज के दौर के व्यक्तित्व के चित्रित करने का अवसर एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए एक बड़ी चुनौती है. वह एक 24/7 मीडिया युग का हिस्सा हैं, जहां दुनिया उनके पर्सनालिटी को बारीकी से जानती है, मैं महज पिछले कुछ महीनों से इस किरदार को जी कोशिश कर रहा हूं." इस फिल्म से डायरेक्शन की शुरुआत करने वाले डायरेक्टर रत्नाकर गुट्टे को क्रिएटिव प्रोड्यूसर के तौर पर हंसल मेहता के साथ मिल रहा है. फिल्म में अक्षय खन्ना को संजय बारु के रूप में भी पेश किया गया है. यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL























