Vir Das Stuck In Flight: 5 घंटे एयर इंडिया फ्लाइट में फंसे रहे वीर दास, सोशल मीडिया पर छलका दर्द
Vir Das Air India: फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास ने हाल ही में अपनी हवाई यात्रा का बुरा अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया है.

Vir Das Stuck In Air India Flight: मशहूर कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर वीर दास (Vir Das) आए दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं. हाल ही में वीर दास का नाम हवाई यात्रा को लेकर सुर्खियां बटौर रहा है. दरअसल वीर दास एयर इंडिया (Air India) के विमान में 5 घंटे तक फंसे रहें, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है. साथ ही उन्होंने बताया है कि इस दौरान उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
वीर दास ने साझा किया हवाई यात्रा का बुरा अनुभव
अक्सर अपनी विवादित कॉमेडी को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले वीर दास हाल ही में लद्दाख की यात्रा पर निकले. जिसके लिए उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट से जाना उचित समझा. लेकिन खराब मौसम के कारण एयर इंडिया का ये हवाई जहाज 5 घंटों तक उड़ने में असमर्थ रहा है. जिसके तहत वीर दास ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि '' मैं पिछले 5 घंटों से एयर इंडिया के इस विमान में फंसा हुआ हूं. गर्मी, भूख और प्यास से मेरा हाल बेहद बुरा है. मेरे साथ अन्य यात्री विमान स्टाफ पर गुस्सा कर रहे हैं और उनसे जल्दी चलने के लिए कह रहे हैं. लेकिन वे उसे नकार रहे हैं. ऐसे में इन 5 घंटों से इस जहाज में अफरा-तफरा का माहौल बन गया है.
Been sitting in Delhi on an air India flight for four hours now. Because of weather in Leh. Air India staff claimed other flights were cancelled. All Other flights have landed. @airindiain
— Vir Das (@thevirdas) July 16, 2022
Passengers have begun to revolt. Fun times.
आखिरकार वीर दास को मिली राहत
इस हवाई यात्रा का अनुभव वीर दास (Vir Das) के लिए बेहद बुरा साबित हुआ. हालांकि 5 घंटों के बाद एयर इंडिया (Air India) के इस विमान ने उड़ान भरी. जिसके बाद वीर दास ने एक और ट्वीट कर लिखा है कि बहुत-बहुत धन्यवाद की यह हवाई जहाज चला, मैं खुश हूं और काफी रोया भी. पसीने से मेरे कपड़े लतपत हो गए हैं. अब जाकर कहीं मुझे सुकून मिला है. इस तरह से वीर दास ने अपनी लद्दाख यात्रा का अनुभव साझा किया है.
सुष्मिता सेन को डेट करने पर Rakhi Sawant ने ललित मोदी पर ली चुटकी, कह दी ये बड़ी बात!
आखिरकार Nia Sharma को मिल ही गया काम, इस रिएलिटी शो के सेट पर लगाएंगी डांस का तड़का
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















