By: एजेंसी | Updated at : 18 Mar 2019 07:09 PM (IST)
मुंबई: दिवंगत अभिनेता - फिल्म निर्माता शशि कपूर की 81वीं जयंती पर उनके भतीजे और वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर पुरानी यादों में खो गए. ऋषि ने सोशल मीडिया पर दीवार फिल्म के अभिनेता की दो तस्वीरें पोस्ट कीं, जब 2015 में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था.
उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की, जिमसें वह शशि, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर और रणबीर कपूर के साथ खड़े हैं. उन्होंने लिखा, "जन्मदिन की बधाई, शशि अंकल."
Happy Birthday Shashi Uncle! pic.twitter.com/2ddFYW7CTv
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 18, 2019
फिलहाल न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे ऋषि ने शशि तथा उनके बच्चों -कुणाल कपूर तथा संजना कपूर की एक और तस्वीर पोस्ट की.
What a proud moment for the Shashi Kapoor family ! Dada Sahab Phalke award for him. Third Phalke Award in the family! Happy Birthday uncle! pic.twitter.com/0et8LUVM4e
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 18, 2019
ऋषि ने कहा, "शशि कपूर खानदान के लिए गर्व का क्षण. उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिला. परिवार में तीसरा फाल्के पुरस्कार. जन्मदिन की बधाई अंकल."
'कर्ज' के अभिनेता के अलावा, शशि के साथ 'फकीरा' में काम कर चुकीं अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी उनकी जयंती पर उन्हें बधाई दी.
उन्होंने ट्वीट किया, "शशि जी. हमें आपकी याद आती है. आपकी गर्मजोशी, आपकी उदारता, आपकी मानवता. आज आपका 81वां जन्मदिन होता."
बॉलीवुड के प्रसिद्ध कपूर भाइयों में सबसे छोटे शशि ने अपना फिल्मी सफर अपने बड़े भाई राज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म 'आग' से बाल कलाकार के रूप में शुरू किया था. इसके बाद शशि ने 1961 में यश चोपड़ा की 'धरमपुत्र' से मुख्य कलाकार के रूप में शुरुआत की.
भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. उन्हें 'पद्म भूषण' से भी सम्मानित किया गया. उन्होंने 'दीवार', 'सत्यम शिवम सुंदरम' और 'कभी कभी' जैसी कुछ शानदार फिल्मों में काम किया.
एक निर्माता के तौर पर उन्होंने 'जुनून', 'विजेता' और '36 चौरंगी लेन' जैसी फिल्में बनाईं. इसके बाद उन्होंने 1991 में 'अजूबा' फिल्म से निर्देशन में कदम रखा.
2017 में 79 वर्ष की आयु में लिवर सिरोसिस के कारण शशि का निधन हो गया.
The Raja Saab First Review: आ गया प्रभास की 'द राजा साब' का फर्स्ट रिव्यू, क्लाइमेक्स है दमदार, संजय दत्त हैं सरप्राइज पैकेज
Dhurandhar BO Day 32: 'धुरंधर' का क्रेज हो रहा अब खत्म? 5वें मंडे का कलेक्शन रहा सबसे कम, क्या बन पाएगी 800 करोड़ी?
Ikkis BO Day 5: मंडे टेस्ट में फेल हुई अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस', शॉकिंग है 5वें दिन का कलेक्शन
पाकिस्तानी लड़कियों ने 'शरारत' गाने पर मचाया बवाल, बैन के बाद भी शादी के फंक्शन में बजा 'धुरंधर' का गाना
बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहीं कंगना रनौत, शुरू की 'भारत भाग्य विधाता' की शूटिंग
UP Weather: यूपी में कोहरे और बर्फीली हवाओं का अटैक जारी, कड़ाके की सर्दी से कांपे लोग, IMD ने दी चेतावनी
Indian Rupee vs Paraguay currency: दक्षिण अमेरिका के इस देश में भारतीय हो जाएंगे मालामाल, 1 लाख बन जाएंगे 75 लाख
न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज से पहले आई बड़ी खबर, विराट कोहली इस टूर्नामेंट में अब एक भी मैच नहीं खेलेंगे
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Maha Twist: मिताली की वजह से ऋतिक करेगा ट्विस्ट, मिहिर और तुलसी होंगे एक-दूसरे के खिलाफ