By: एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | Updated at : 27 Sep 2016 09:11 AM (IST)
नई दिल्ली: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'पिंक' बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते भी अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म ने अब तक कुल 51 करोड़ की कमाई कर ली है और अब भी ये फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है. इस फिल्म ने पिछले हफ्ते रिलीज हुई 'पार्च्ड' और 'बैंजो' की कमाई के मामले में दुर्गति कर दी है.
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी अच्छी कमाई की है. दूसरे हफ्ते शुक्रवार को इस फिल्म ने 3.15 करोड़, शनिवार को 5.49 करोड़ और रविवार को 6.57 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ अब तक ये फिल्म कुल 51 करोड़ कमा चुकी है.
#Pink cruises past ₹ 50 cr mark... Is UNSTOPPABLE... [Week 2] Fri 3.15 cr, Sat 5.49 cr, Sun 6.57 cr. Total: ₹ 51.12 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 26, 2016
पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रितेश देशमुख की फिल्म 'बैंजो' और राधिका आप्टे की फिल्म 'पार्च्ड' रिलीज हुई है. लेकिन इन दोनों फिल्मों पर कमाई के मामले में 'पिंक' दूसरे हफ्ते भी भारी पड़ रही है. बता दें कि पिंक में मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू के अलावा कीर्ति कुल्हारी, अंगद बेदी और पीयूष मिश्रा हैं. इस फिल्म को अनिरूद्ध रॉय चौधरी ने डायरेक्ट किया है और शूजित सरकार इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.
रिलीज के दिन शुक्रवार को 'बैंजो' ने शुक्रवार को 1.72 करोड़, शनिवार को 1.95 करोड़ और रविवार को 2.25 करोड़ की कमाई के साथ ओपेनिंग वीकेंड में कुल 5.92 करोड़ की कमाई की है.
#Banjo is DULL... Fri 1.72 cr, Sat 1.95 cr, Sun 2.25 cr. Total: ₹ 5.92 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) September 26, 2016
दर्शकों को 'पिंक' कितनी पसंद आ रही है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 'बैंजो' ने अपने ओपेनिंग वीकेंड (5.92 करोड़) में जितनी कमाई की है उससे ज्यादा तो 'पिंक' ने दूसरे हफ्ते के रविवार को (6.57 करोड़) ने कमा लिए.
वहीं 'बैंजो' के साथ रिलीज हुई फिल्म 'पार्च्ड' को सराहना तो मिली है लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पा रही है. ओपेनिंग वीकेंड तक ये फिल्म एक करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाई है. 'पार्च्ड' ने रिलीज के दिन शुक्रवार को 12 लाख, शनिवार को 22 लाख और रविवार को कुल 28 लाख की कमाई करते हुए अब तक सिर्फ 62 लाख कमाए हैं.
#Parched Fri 12 lacs, Sat 22 lacs, Sun 28 lacs. Total: ₹ 62 lacs. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 26, 2016
बता दें कि शानदार एक्टिंग, खूबसूरत सिनमैटोग्राफी और धारदार स्क्रिप्ट के साथ इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म है पार्च्ड. ‘पिंक’ के तुरंत बाद रिलीज हुई इस फिल्म में गांव में रहनी वाली महिलाओं की स्थिति को दिखाया गया है. जिन चार महिलाओं की कहानी को इसमें बयां किया गया है वो दर्द में रहकर भी अपनी जिंदगी को बिना किसी शिकवा के बिंदास तरीके से जीती हैं.ये फिल्म खूबसूरत इसलिए भी हैं क्योंकि अक्सर महिलाओं पर बनी किसी फिल्म को देखते समय दर्शकों को उनपर तरस आता है लेकिन यहां डायरेक्टर ने बहुत ही चतुराई से उस दर्द का एहसास भी करा दिया है और साथ में उन पर दया करने की गुंजाइश भी नहीं छोड़ी है.
यह भी पढ़ें-
निक जोनस ने बनाया बेटी मालती का डॉल हाउस, पार्टी और परिवार संग की खूब मस्ती, प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक
Salman Khan Net Worth: बेशुमार दौलत के मालिक हैं सलमान खान, जानें- एक्टिंग के अलावा कहां-कहां से कमाई करते हैं 'भाईजान'
कभी बैकग्राउंड डांसर से शुरू किया था करियर, 75 रुपये थी पहली सैलरी, अब 37 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहा ये सुपरस्टार
Year Ender 2025: इस साल रहा पुरानी फिल्मों का दबदबा, 2016 की फ्लॉप फिल्म रही सुपरहिट
‘धुरंधर’ के 'शरारत' सॉन्ग में आयशा खान से तुलना होने पर क्रिस्टल डिसूजा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मुझे ऐसे लोगों पर तरस आता है...'
वाह Taj नहीं कहां है ताज बोलिए! घने कोहरे में ताजमहल हुआ गायब, सैलानी नहीं कर पा रहे दीदार
'अकेले ही अपनी लड़ाईयां..' टूटे रिश्ते का दर्द नहीं भूला पाईं 'अंगूरी भाभी', अब दूसरी शादी के पीछे पड़ा परिवार
खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? जेलेंस्की ने पीस प्लान को लेकर दिया बड़ा अपडेट; ट्रंप के साथ जल्द होगी मुलाकात
DSP दीप्ति शर्मा ने रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनीं