नई दिल्ली: फिल्म 'हाउसफुल 3' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कॉमेडी के फैंस को 2010 में आई ‘हाउसफुल’ और 2012 में रिलीज हुई ‘हाउसफुल 2’ के बाद इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. फिल्म में मुख्य किरदार में अभिनेता अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं. अभिनेत्रियों में जैकलीन फर्नांडिस, लीजा हेडेन और नरगिस फाखरी हैं जिन्हें सिर्फ ग्लैमर के लिए ही रखा गया है. फिल्म समीक्षकों के मुताबिक इस फिल्म को देखने के लिए आपको दिमाग घर पर रखकर जाने की जरूरत है क्योंकि इस फिल्म के डायलॉग सुनकर और एक्टिंग देखकर आपको रोना आ जाएगा. हालांकि अगर आप बिना दिमाग वाली फिल्में देखते हैं तो आपके लिए यह अच्छी फिल्म है.

अब यहां हम आपको बता रहे हैं कि फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म के बारे में क्या लिखा है-
हिंदी अखबार दैनिक जागरण में जाने-माने समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज ने इस फिल्म को एक स्टार देते समीक्षा का टाइटल दिया है, 'फूहड़ और ऊलजुलूल'. ब्रह्मात्ज लिख्ते हैं, ' शुक्रिया कपिल शर्मा और उन जैसे कॉमेडी के टीवी होस्ट का...हम हंसी-मजाक में किसी भी स्तर तक फिसल सकते हैं. हम रंग,नस्ल और विकलांगता पर हंस सकते हैं. इतना हंस सकते हैं कि खुद और दूसरों को भी रोना आ जाए. ‘हाउसफुल 3’ देखते हुए सचमुच रोने का मन करता है. कोफ्त होती है. खुद पर और उन कलाकारों पर भी,जो निहायत संजीदगी से ऊलजुलूल हरकतें करते हैं. टांग उठा कर नाचते हैं और मुंह फाड़ कर खिलखिला सकते हैं. फिल्म की तीनों हीरोइनों के विदेशी कनेक्शन हैं और उन्हें ज्यादातर दिखने-दिखाने और गानों के लिए ही रखा गया है.'
हालांकि ऐसी फिल्मों पर दर्शकों के रिएक्शन से ब्रह्मात्ज हैरान हैं. वो लिखते हैं, 'मजेदार तथ्य या विडंबना यह है कि ऐसी फिल्में देखते हुए दर्शक ठहाके लगा रहे हैं. कलाकारों की तारीफ कर रहे हैं. किसी को अच्छा और किसी को कम अच्छा बता रहे हैं. यह इस दौर की विसंगति है. इस विसंगति से भी कुछ लोग पैसे बना रहे हैं.' पूरा रिव्यू यहां क्लिक करके पढ़ें
आजतक की वेबसाइट पर नरेंद्र सैनी लिखते हैं, 'बॉलीवुड हंसाने के मायने ही भूल चुका है. वह सिर्फ व्हॉट्सएप और सोशल मीडिया जोक्स को आधार बनाकर कॉमेडी फिल्म बनाने की जुगत में लगा नजर आ रहा है. या फिर उसकी कोशिश ऐसी कॉमेडी करने की है, जिसका कहानी से कोई कनेक्शन ही नहीं है. नेचुरल कॉमेडी या कहानी के मुताबिक कॉमेडी अब गुजरे जमाने की बात लगने लगी है और कॉमेडी के संदर्भ में यही बात निराश करने वाली है.'नरेंद्र सैनी आगे बताते हैं, 'अभिनेता अक्षय कुमार एयरलिफ्ट और बेबी जैसी फिल्में करने के बाद इस तरह की फिल्में करके न जाने अपनी इमेज के साथ खिलवाड़ क्यों करते हैं. वे एक अच्छे कलाकार है, वे डायरेक्टर से चाहें तो स्टोरी ओरियंटेड फिल्म बनवा सकते हैं. यही कहेंगे कि इस फिल्म में उनकी ऐक्टिंग अच्छी है. रितेश देशमुख इस तरह की फिल्मों को अच्छी तरह निभा जाते हैं, वह उन्होंने बखूबी किया भी है. अभिषेक बच्चन निराश करते हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग फिल्म में बिल्कुल भी मजेदार नहीं रही है. तीनों लड़कियां तो सिर्फ ग्लैमर के लिए ही हैं. न तो उनका उच्चारण अच्छा लगता है और न ही कॉमेडी की टाइमिंग ही, डायरेक्टर ने ऐक्टिंग और हिंदी में कमजोर लड़कियों को कॉमेडी फिल्म में क्यो लिया ये तो वही जानें. पूरा रिव्यू यहां क्लिक करके पढ़ें
हिंदी अखबार हिंदुस्तान की वेबसाइट पर समीक्षक विशाल ठाकुर ने इस फिल्म को दो स्टार दिए हैं. विशाल लिखते हैं, 'लेखक से निर्देशक बनी साजिद-फरहाद की जोड़ी ने एक कॉमेडी फिल्म के लिहाज से कहानी का सुर तो ठीक ही लगाया है लेकिन कहानी की ताल के मामले में वह चूक गये हैं. ये फिल्म अपनी पिछली किस्तों की वजह से महज एक आकर्षण पैदा करती है, जिसकी वजह से एक बार को तो दर्शक सिनेमाघर का रुख कर ही लेंगे, लेकिन जल्द ही फिल्म देख कर उकताने लगेंगे. इसकी वजह है किरदारों को जबरदस्ती फनी बनाने की कोशिश.'
आगे विशाल बताते हैं, 'कॉमेडी की कमान संभाले अक्षय, रितेश और अभिषेक की जुगलबंदी कई जगह असर दिखाती है. इन तीनों के कुछेक कॉमेडी सीन्स काफी अच्छे बन पड़े हैं लेकिन अलग-अलग सीन्स में यह असरदार नहीं दिखते. अक्षय कुमार ने ही पूरी फिल्म को किसी तरह से संभाले भी रखा है. वह कॉमेडी तो अच्छी करते हैं, लेकिन इस बार उनके पास भी लगता है कि कुछ नया करने को था ही नहीं. जैकी श्राफ को देख कर लगता है कि आखिर वो इस फिल्म में क्यों हैं और कर क्या रहे हैं. चंकी पांडे हमेशा की तरह ही लगे हैं, शॉर्ट एंड स्वीट..' पूरा रिव्यू यहां क्लिक करके पढ़ें
Theatre Releases This Week: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर महाभिड़ंत! 'राहु केतु', 'मायासभा' समेत रिलीज होंगी ये फिल्में
चित्रांगदा सिंह ने एक्टिंग से क्यों बनाई थी दूरी? खुद बताई ब्रेक की असली वजह
व्हाइट वेडिंग के बाद नुपुर सेनन ने स्टेबिन बेन संग हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, बारात में जमकर किया डांस
Birthday Special: इस पॉपुलर एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप में थे अध्ययन सुमन, विवादों में रहा था ब्रेकअप
ब्लॉकबस्टर बाहुबली के बाद प्रभास ने दी इतनी फ्लॉप फिल्म, द राजा साब का भी बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा
उत्तराखंड: किसान आत्महत्या मामले में एसएसपी का एक्शन, थानाध्यक्ष और दरोगा निलंबित
टैरिफ पर तनातनी के बीच डोनाल्ड ट्रंप आएंगे भारत? अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने किया खुलासा
दुनिया के किस क्रिकेटर के पास है सबसे महंगा मोबाइल फोन, कीमत जान सिर पकड़ लेंगे आप
Taskaree OTT Release: इमरान हाशमी की 'तस्करी' की ओटीटी रिलीज डेट हुई कंफर्म, जानें- कब और कहां देख सकेंगे?