By: ABP News Bureau | Updated at : 21 May 2016 03:04 PM (IST)
मुम्बई: दो मुल्कों के बॉर्डर से सटे पंजाब के एक छोटे से गांव का किसान सरबजीत सिंह बेगुनाह था या फिर पाकिस्तान में पकड़ा गया एक हिंदुस्तानी जासूस? दोनों मुल्कों के अपने-अपने नजरिए और अपनी-अपनी सियासत के बीच 21 साल तक पाकिस्तान के जेल में सड़नेवाला और एक वक्त के बाद सालों तक अपनी फांसी का इंतजार करनेवाला सरबजीत सिंह आखिरकार हिंदुस्तान लौटा, मगर एक लाश बनकर.
एक परिवार को जीते-जीते मार देनेवाली ‘सरबजीत’ की कहानी उसकी मौत के 5 साल बाद फिल्मी पर्दे पर आई तो भावनाओं का अतिरेक लेकर. ‘सरबजीत’ देखने के बाद लगता है कि जैसे फिल्म बनाने की एक की तयशुदा मंशा देखनेवालों को जज्बाती बनाना और उनके मन में सरबजीत और उसके परिवार के प्रति हमदर्दी के भाव जगाना ही है. फिल्म के शुरु होते ही इसका एहसास होने लगता है. पूरी फिल्म इसी ढर्रे पर चलती है. हमदर्दी पैदा करने की यही ‘कोशिश’ फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी साबित होती है. 21 साल बाद भी सरबजीत के जेल से ना निकलने पाने का दर्द और उसकी इसी बेबसी को दिखाने का अंदाज उतना असरदार नहीं है, जितनी संभावना इस फिल्म की कहानी में छिपी थी. ज्यादातर सीन्स और डायलॉग्स सरबजीत सिंह की तकलीफ, उसे छुड़ाने के लिए की गई बहन दलबीर कौर की लगातार कोशिशों को सटल अंदाज में कहने की बजाय उसे मेलोड्रैमेटिक अंदाज में पेश करते हैं. मेलोड्रामा का अतिरेक फिल्म को एक औसत फिल्म के धरातल से ज्यादा ऊपर नहीं उठने नहीं देता है. फिल्म के पार्श्व में चलनेवाला संगीत भी फिल्म की तय की गई इस लकीर पर ही बजता है. उदासीनता के माहौल के हिसाब से भले ही कुछ गाने सुनने में अच्छे लगें, मगर हमदर्दी बनाए रखने की गीत-संगीत की ‘कोशिश’ फिल्म के खत्म होने के साथ ही खत्म होती है. वैसे, कैमरा जेलों में बंद सरबजीत सिंह की ना खत्म होनेवाली तकलीफ को दिखाने वाले दृश्यों में कमाल करता है, मगर इसके अतिरिक्त पूरी फिल्म में सामान्य से नजारे ही दिखाता है.
फिल्मी सितारों ने साल 2025 को यूं कहा अलविदा, फैंस से बोले- 'हैप्पी न्यू ईयर'
गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग 'हार्ट' नहीं बना पाए ऋतिक रोशन, कहा- 'एक्स्ट्रा अंगूठे की वजह से नहीं कर सकता'
'2025 हमारे लिए मुश्किल साल रहा...', करीना कपूर ने नए साल से पहले लिखा इमोशनल पोस्ट, सैफ संग दिए पोज
चेहरे पर स्पाइडर नेट पेंट, अनुष्का शर्मा संग दिए पोज... विराट कोहली ने यूं किया नए साल का वेलकम
January 2026 Box Office Prediction: 'बॉर्डर 2' करेगी बंपर ओपनिंग, 'इक्कीस' से 'द राजा साब' तक पहले दिन कमाएगी इतने नोट
लाखों नौकरियों से लेकर एक्सप्रेसवे तक, साल 2026 में यूपी वालों को ये 10 बड़ी सौगातें देगी योगी सरकार
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में पैप्स संग हुई थी मारपीट, बच्चन परिवार पर मीडिया ने लगा दिया था बैन
साल 2025 में Abhishek Sharma ने तोड़े ये 5 बड़े रिकॉर्ड, टी20 का सबसे बड़ा स्कोर किया अपने नाम
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पाकिस्तानी नेता से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर, ढाका में क्यों हुई मुलाकात?