ऐश्वर्या के साथ 3 फिल्में करने के बाद भी शाहरुख को है किस बात का मलाल, देखें फनी वीडियो
इस फनी वायरल वीडियो में शाहरुख ऐश्वर्या के साथ अपने वर्किंग एक्सपीरिएंस के अलावा अंग्रेजी शब्दों का ट्रांसलेशन भी पूछते हैं जिसमें काफी मज़ा आता है.

शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान का वीडियो है जिसमें दोनों सितारों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली थी.
तकरीबन साढ़े चार मिनट के इस वीडियो की शुरुआत में शाहरुख स्टेज पर ऐश्वर्या का स्वागत करते हैं और कहते हैं-मेरी बड़ी बदकिस्मती रही, ऐश्वर्या के साथ, पहली फिल्म जिसमें हमने साथ काम किया वो जोश थी जिसमें मुझे ऐश्वर्या का भाई बना दिया गया. लोगों ने कहा, मेरी शक्ल ऐश्वर्या से मिलती है, मैं भी मन ही मन सोचता था कि मुझे ऐश्वर्या का भाई बनाया गया है तो मैं भी कहीं ना कहीं उसके जैसा दिखता होऊंगा. इसके बाद देवदास आई जिसमें सब सेट था, मैं ही इन्हें छोड़कर चला गया और जब मैं वापस आया तो ये मुझे छोड़कर चली गई थीं.

इसके बाद आई 'मोहब्बतें' जिसमें ये भूतनी बनी थी तो मैं कोई ऐसी सिंपल फिल्म चाहता हूं जिसमें भाई-बहन के अलावा बात आगे बढ़े. इसके बाद शाहरुख ऐश्वर्या का हिंदी टेस्ट लेते हैं. वह उनसे कई सारे अंग्रेजी शब्दों का हिंदी ट्रांसलेशन पूछते हैं. ऐश्वर्या भी पूरे जोश के साथ सभी जवाब देती हैं.
शाहरुख ऐश्वर्या से पूछते हैं- 1) हिंदी में सुपरस्टार को क्या कहते हैं? जवाब-सर्वश्रेष्ठ सितारा 2) परफ्यूम को क्या कहते हैं? जवाब-इत्र 3) कॉन्फिडेंट को क्या कहते हैं? जवाब-आत्मविश्वास पूर्ण 4) एक्टर को क्या कहते हैं? जवाब- अभिनेता 5) ब्यूटी सीक्रेट को क्या कहते हैं? पहले ऐश्वर्या कहती हैं सुंदरता रहस्य, फिर उसे करेक्ट करते हुए कहती हैं-सौंदर्य का रहस्य 6) डायरेक्टर को क्या कहते हैं? जवाब-निर्देशक 7) सिनेमा को क्या कहते हैं? जवाब-चलचित्र 8) कैमरा को क्या कहते हैं? इस सवाल के जवाब में ऐश्वर्या थोड़ा अटक जाती हैं. फिर वो जवाब देती है-प्रतिबिंब पेटी जो कि बिलकुल सही होता है. इस फनी सवाल जवाब के बाद ऐश्वर्या शाहरुख का हिंदी टेस्ट लेती हैं जिसमें शाहरुख कई फनी जवाब देते नज़र आते हैं. इन्हें सुनकर ऐश्वर्या के साथ-साथ ऑडियंस भी लोट-पोट हो जाती है. देखिए दोनों की मस्ती का फनी वीडियो...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























