झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने निशिकांत दुबे को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर कांग्रेस ने पहले दीपिका पांडेय सिंह को प्रत्याशी बनाया था और फिर वहां से प्रत्याशी बदलकर प्रदीप यादव को टिकट दिया गया. साल 2009 में पहली बार बीजेपी ने इस सीट पर निशिकांत दुबे को टिकट दिया था, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की थी. तब से इस सीट पर वह कुल तीन बार सांसद रह चुके हैं. निशिकांत दुबे चौथी बार गोड्डा लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.