कांग्रेस ने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद के जुबली हिल्स विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. यह सीट महत्वपूर्ण इसलिए माना जा रहा है क्योंकि बीआरएस और एआईएमआईएम दोनों ही पार्टियों ने यहां अपना उम्मीदवार उतारा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि मुस्लिम वोटों के विभाजन के लिए एआईएमआईएम ने यहां अपना उम्मीदवार उतारा. इससे पहले अजहरुद्दीन मुरादाबाद से सांसद रह चुके हैं.