Haryana Assembly Election Results 2024: हुड्डा, अनिल विज और ये 3, सब थे सीएम बनने की रेस में, क्या बचा पाए अपनी सीट?
Haryana Election Result 2024: मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस की सैलजा कुमारी और बीजेपी के अनिल विज ने खुलकर इच्छा जाहिर की थी कि अगर उनकी पार्टी जीती तो वह सीएम बन सकते हैं.
Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना चल रही है और तकरीबन सभी सीटों पर साफ हो गया है कि कौन जीत रहा है. हालांकि, हरियाणा के रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. सुबह तक कांग्रेस आगे चल रही थी, लेकिन एकदम से पूरी स्थिति पलट गई और अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) 50 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. ज्यादातर वीआईपी सीटों पर भी स्थिति साफ हो गई है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के 5 मुख्य चेहरे हैं, जिनकी सीट पर सबकी नजर है. पांचों के ही नाम मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और बीजेपी के अनिल विज का नाम सीएम पद के लिए सबसे ज्यादा चर्चाओं में था. अनिल विज सीएम पद के लिए अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं. वहीं, सीएम रेस में दीपेंदर सिंह हुड्डा और सैलजा कुमारी का भी नाम सीएम पद के लिए चर्चाओं में था. हालांकि, वे दोनों लोकसभा सांसद हैं और उन्होंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था. आइए जानते हैं सीएम रेस में शामिल कौन-कौन से उम्मीदवार अपनी सीट बचाने में कामयाब हुए-
भूपिंदर सिंह हुड्डा
भूपिंद सिंह हुड्डा हरियाणा विधानसभा चुनाव में गढ़ी संपला-किलोई विधानसभा सीट से मैदान में थे. उन्होंने 71,465 वोटों से जीत हासिल कर ली है. यहां उनके खिलाफ बीजेपी की मंजू चुनाव लड़ रही थीं. भूपिंदर सिंह हुड्डा अभी हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं और वह दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
नायब सिंह सैनी
नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने इसी साल 12 मार्च को मुख्यमंत्री पद संभाला था. बीजेपी ने उन्हें लडवा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था और उन्हें 16,054 वोटों से जीत हासिल हुई है. वह पहले से मुख्यमंत्री पद पर हैं और ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी की वापसी में नायब सिंह सैनी फिर से गद्दी संभाल सकते हैं.
अनिल विज
हरियाणा में मंत्री रह चुके बीजेपी के फायरब्रांड नेता अनिल विज कह चुके हैं कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह मुख्यमंत्री बन सकते हैं. इस बार वह अंबाला कैंट विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे और उनके खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवरा चुनाव लड़ीं.
सैलजा कुमारी
सैलजा कुमारी कांग्रेस की लोकसभा सांसद हैं और इस बार वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ीं. हालांकि, हरियाणा चुनाव में उनका नाम सबसे चर्चाओं में रहा. इसकी वजह यह है कि उन्होंने राज्य की राजनीति में वापसी की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री पद के लिए भी उनका नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा. वह सिरसा से सांसद हैं.
दीपेंदर सिंह हुड्डा
दीपेंदर सिंह हुड्डा पांच बार से कांग्रेस के लोकसभा सांसद हैं और भूपिंदर सिंह हुड्डा के बेटे हैं. सीएम पद के लिए उनके नाम की भी काफी चर्चा थी. अगर कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर जाती तो पार्टी सीएम पद के लिए भूपिंदर सिंह हुड्डा के नाम पर विचार कर सकती थी. प्रदेश की राजनीति में उनका काफी प्रभाव है. उनका क्षेत्र गढ़ी संपला किलोई है और उनके पिता की विधानसभा सीट भी इसी इलाके में आती है इसलिए उनके परिवार का यहां अच्छा प्रभाव है.
यह भी पढ़ें:-
Haryana-J&K Result: हरियाणा-जम्मू कश्मीर में BJP ने कितने मुसलमानों को दिया टिकट, कितने जीते