ICSE ISC Result 2021 Live: CISCE 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट आज, ये हैं लेटेस्ट अपडेट
ICSE ISC Result 2021 Live: CISCE 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम आज दोपहर 3 बजे जारी कर दिए जाएंगे. छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर देख सकेंगे.
LIVE

Background
ICSE ISC Result 2021: कैसे चेक करें ICSE, ISC परिणाम 2021
- cisce.org या results.cisce.org पर जाएं
- 'परिणाम 2021' लिंक पर क्लिक करें
- आईसीएसई/आईएससी 2021 पर क्लिक करें
- कैप्चा में अपनी यूनिक आईडी, रोल नंबर, टेक्स्ट टाइप करें
- आईसीएसई, आईएससी परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसे भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड करें और सेव कर लें.
ISC या कक्षा 12 का रिजल्ट इस आधार पर किया गया है तैयार
थ्योरी मार्क्स के लिए कक्षा 11 और 12 में विभिन्न विषयों में प्राप्त अवरेज मार्क्स
कक्षा 12 के प्रैक्टिल मार्क्स
कक्षा 10 के बेस्ट 4 सब्जेक्टस के मार्क्स
कैसे चेक करें ICSE 10वीं परिणाम 2021
ICSE 10वीं परिणाम 2021 को इंडेक्स नंबर और छात्रों की यूनिक आईडी का यूज करके डाउनलोड किया जा सकता है. रिजल्ट घोषित होने के बाद वेबसाइट पर ICSE रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें और इन डिटेल्स के साथ लॉग इन करें.
ICSE ISC Result 2021 Live: इस साल आंसर स्क्रिप्ट्स की नहीं होगी री-चेकिंग
कोविड-19 महामारी के कारण बोर्ड ने इस साल कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए फाइनल परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी. इसीलिए परिषद ने कहा है कि क्योंकि इस साल 10वीं-12वीं के एग्जाम नहीं हुए इसलिए आंसर स्क्रिप्ट्स की भी री-चेकिंग नहीं की जाएगी. CISCE ने एक बयान में कहा अगर मार्क्स की कैलकुलेशन में कोई गड़बड़ पाई जाती है तो छात्रों को डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन मैकेनिज्म के माध्यम से ऑब्जेक्शन उठाने की अनुमति दी जाएगी.
ICSE ISC Result 2021 Live: SMS के जरिए भी देख सकते हैं CISCE 10वीं-12वीं परिणाम 2021
SMS के जरिए भी परिणाम देखा जा सकता है. SMS पर ICSE परिणाम 2021 प्राप्त करने के लिए, ICSE
टॉप हेडलाइंस
