GSHSEB 10th Sanskrit medium Result 2021: गुजरात बोर्ड 10वीं संस्कृत मीडियम कक्षा का परिणाम आज होगा जारी, ऐसे करें चेक
GSHSEB आज 1 जुलाई 2021 को संस्कृत मीडियम के लिए गुजरात कक्षा 10 का परिणाम जारी करेगा. हालांकि रिजल्ट कितने बजे घोषित किया जाएगा इस बारे में बोर्ड ने कोई जानकारी नहीं दी है.

गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) आज 1 जुलाई 2021 को संस्कृत मीडियम के लिए गुजरात कक्षा 10 का परिणाम जारी करेगा. हालांकि गुजरात बोर्ड ने रिजल्ट का समय घोषित नहीं किया है. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट gseb.org या gsebeservice.com पर स्कूल लॉगिन के तहत उपलब्ध होने की उम्मीद है.
गुजरात राज्य सरकार ने पहले उन सभी छात्रों को पास करने का फैसला किया था जिन्होंने इस साल बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. वैसे यह पहली बार है कि गुजरात बोर्ड कक्षा 10 संस्कृत मीडियम का पासिंग प्रतिशत 100 प्रतिशत होगा.
गुजरात 10वीं संस्कृत मीडियम का परिणाम 2021 कैसे करें डाउनलोड
- गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gsebeservice.com पर जाएं.
- लॉग इन करने के लिए स्कूल इंडेक्स नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- सबमिट पर क्लिक करें और गुजरात 10वीं संस्कृत मीडियम का परिणाम 2021 देखें
- डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का एक प्रिंट ले लें.
29 जून को रेग्यूलर छात्रों के परिणाम जारी किए गए थे
बता दें कि 29 जून 2021 को GSHSEB ने रेग्यूलर छात्रों के लिए 10वीं के नतीजे जारी किए थे. इस वर्ष कुल 857204 छात्रों ने पंजीकरण कराया था और उन्हें पदोन्नत किया गया था. कुल छात्रों में से 4.90 लाख लड़के थे, और 3.66 लाख लड़कियां थीं.
यदि छात्रों के पास अपना रोल नंबर नहीं है, तो वे अधिक जानकारी के लिए अपने संबंधित स्कूलों में संपर्क कर सकते हैं. गुजरात कक्षा 10 संस्कृत मीडियम का परिणाम 2021 के बारे में अधिक अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
IAS Success Story: कठिन लगने वाले विषयों पर किया सबसे ज्यादा फोकस और इस तरह अमित काले बने आईएएस अफसर
Corona महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में आज से प्रशासनिक कार्यों के लिए फिर से खुले स्कूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















