प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए CBSE ने जारी की गाइडलाइंस, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा
सीबीएसई की तरफ से प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. बोर्ड ने स्कूलों को इस परीक्षा के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम / इंटरनल असेसमेंट के लिए दिशा-निर्देशों के बारे में एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह परीक्षा 1 जनवरी, 2025 से शुरू होंगी.
स्कूलों के लिए जारी दिशा निर्देश में बताया गया है कि कक्षा 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम केवल बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी परीक्षकों द्वारा ही लिए जाएंगी. स्कूलों के लिए दिशा-निर्देशों में सबसे बड़ा निर्देश समय पर सिलेबस पूरा करना है जिसके बाद छात्रों को रिवीजन करने का अच्छा समय मिल पाए.
स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि प्रयोगशालाओं की तैयारी पूरी हैं और इंटरनल एग्जाम लेने वाले टीचर समय रहते चुने जाएं. छात्र को निर्धारित समय के अनुसार ही प्रैक्टिकल एग्जाम में उपस्थित होना होगा, क्योंकि बोर्ड दोबारा इंटरनल एग्जाम देने का मौका नहीं दिया जाएगा.
स्कूल करें सुनिश्चित
स्कूलों को सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के बारे में जानकारी देनी चाहिए जिससे उनके स्तर पर भी जरूरी तैयारियां पूरी की जा सकें. स्कूलों यह भी नोट करें कि उनके पास प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए पर्याप्त संख्या में प्रायोगिक उत्तर पुस्तिकाएं हैं.
ये एग्जाम पास करना जरूरी
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल के साथ थ्योरी एग्जाम को पास करना अनिवार्य है.सीबीएसई द्वारा जारी SOP में यह भी कहा गया है कि वर्ष 2025 में कक्षा 10वीं के प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए बोर्ड बाहरी एग्जामिनर को नियुक्ति नहीं करेगा. स्कूलों को आन्सरबुक / उत्तरपुस्तिका से लेकर प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए सारी जरूरी सामग्री और संसाधनों की व्यवस्था खुद करनी होगी.
ये हैं जरूरी बातें
जो छात्र राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय/खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले हैं उनके इंटरनल एग्जाम इस तरह से आयोजित किए जाने चाहिए जिससे उनकी परीक्षा बाकी छात्रों के साथ ही आयोजित की जा सके. स्कूलों के प्रिंसिपल को यह सुनिश्चित करना होगा कि लिंक पर सही अंक अपलोड किए जाएं, क्योंकि अपलोड किए गए अंक अंतिम माने जाएंगे और उनमें कोई परिवर्तन बाद में नहीं हो पाएगा.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
