एक्सप्लोरर
लड़की ने 'रिश्ते' से मना किया तो हैवान बने 'मनचले', रूह कंपा देने वाली 10 वारदातें
1/11

रोहतक में 'निर्भया कांड' जैसी दरिंदगी रोहतक में एक महिला की लाश मिलने से अफरातफरी मची थी लेकिन जब इसका खुलासा हुआ तो लोग खौफजदा हो गए. दरअसल, सुमित नाम से एक शख्स ने पहले सोनीपत से एक महिला का अपहरण किया. वह उससे शादी करना चाहता था. जब उसने मना किया तो अपने दोस्तों को साथ मिलकर उसने सामूहिक दुष्कर्म किया. यही नहीं उसके शव को कई जगहों से काटा और फिर उसके प्राइवेट पार्ट्स में धारदार हथियार प्रवेश करा उसे भी छत-विछत कर दिया. पुलिस ने सुमित सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है. अपहरण नौ मई को हुआ था जबकि मामले से पर्दा 14 मई को उठा...आगे जानिए...
2/11

ट्रेन से उतरते ही फेंक दिया था एसिड मई, 2013 में इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया था. प्रीति राठी, खुशी-खुशी डिफेंस नर्सिंग कोर में ज्वाइनिंग के लिए जा रही थी. लेकिन, जैसे ही वह मुंबई स्टेशन पर उतरी उसपर एसिड अटैक हो गया. उसी के पड़ोसी अंकुर पंवार ने यह घिनौना काम कर डाला. प्रीति इस घटना में बुरी तरह घायल हो गई और उसने दम तोड़ दिया. इस बीच अंकुर को गिरफ्तार कर लिया गया. पिछले दिनों अदालत ने उसे दोषी करार देते हुए फांसी की सजा भी सुना दी है...आगे जानिए...
Published at : 08 Jun 2017 10:31 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















