बजट से कोई खुश तो कोई नाराज, जानिए किसने क्या कहा
बजट पेश करने के बाद से ही जहां सरकार इसको किसानों, कामगारो और मिडिल क्लास के हित का बजट बता रही है तो वहीं विपक्ष इस बजट को भी 'जुमला' करार दे रहा है. आइए जानते हैं इस बजट के पक्ष में और इसके विरोध में किसने क्या कहा.

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट में टैक्स फ्री इनकम को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. कार्यकारी वित्त मंत्री पियूष गोयल के बजट पेश करने के बाद से ही जहां सरकार इसको किसानों, कामगारो और मिडिल क्लास के हित का बजट बता रही है तो वहीं विपक्ष इस बजट को भी 'जुमला' करार दे रहा है. आइए जानते हैं इस बजट के पक्ष में और इसके विरोध में किसने क्या कहा.
राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ''डियर नोमो, आपकी अक्षमता और अहंकार के कारण 5 साल में किसानों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. उन्हें प्रतिदिन 17 रुपये देकर आपने उनकी बेइज्जती की है.''
Dear NoMo,
5 years of your incompetence and arrogance has destroyed the lives of our farmers. Giving them Rs. 17 a day is an insult to everything they stand and work for. #AakhriJumlaBudget — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2019
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ''इस सरकार को अगले 5 साल के लिए बजट पेश करने का कोई अधिकार नहीं है, निश्चित समय के बाद सरकार की वैधता खत्म हो जाएगी। वैधता खत्म होने के बाद दवाई देने का कोई महत्व है? इसका क्या महत्व है, इसका कोई महत्व नहीं है। यह बिल्कुल ही महत्वहीन है''
WB CM Mamata Banerjee: This govt has no moral authority or responsibility to place the budget for 5 years when they'll not be in power; the govt will go for expiry. After expiry, if you give medicine, is there any value? What will be the value? This is absolutely valueless. pic.twitter.com/rK4CBge5Sw
— ANI (@ANI) February 1, 2019
कुमारस्वामी कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने कहा, ''मैं पूछना चाहता हूं कि यह बजट वित्त विभाग द्वारा तैयार किया गया था या आरएसएस के द्वारा? इस बजट में नरेंद्र मोदी ने किसानों को कॉटन कैंडी दी है, जब मैंने लोन माफी की स्कीम लॉन्च की थी तो पीएम ने इसे लॉलीपॉप कहा था, बीजेपी के दोस्तों ने यह बजट तैयार किया है''
Karnataka CM: I want to ask if this budget was prepared by officials of Finance dept or RSS? In this budget, Narendra Modi has given cotton candy for farmers. When I announced loan waiver scheme, PM mocked it as lollipop. Friends of BJP have prepared this budget. #Budget2019 pic.twitter.com/brlzIzHqaU
— ANI (@ANI) February 1, 2019
पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बजट की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा,'' 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को 3 करोड़ से ज्यादा मध्यमवर्ग के टैक्सपेयर्स को और 30-40 करोड़ श्रमिकों को सीधा लाभ मिलना तय हुआ है'' उन्होंने कहा,'' इस बजट में सबका ध्यान रखा गया है। इस बजट से सभी वर्गों को राहत देने की कोशिश की गई है.''
PM: It's generosity&honesty of middle class&upper middle class which provides tax to the nation through which schemes are formulated&there is welfare of poor. There was always the demand to exempt those, with annual income upto Rs 5 Lakh, from taxation. Our govt fulfilled this. pic.twitter.com/e69OaBvNFI
— ANI (@ANI) February 1, 2019
राजनाथ सिंह
अंतरिम बजट को ऐतिहासिक बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इसका उद्देश्य अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है और इससे समाज के सभी वर्ग लाभान्वित होंगे. बजट के बाद राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘हमारी सरकार चाहती है कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और यही बजट का उद्देश्य है. मैं इसे ऐतिहासिक बजट कहूंगा. यह समाज के सभी वर्गों के लिए लाभ देने वाला होगा.’’
सुमित्रा महाजन
यह बजट सबसे लिए था और अच्छा था. काम इसी तरह चलता रहेगा.
Sumitra Mahajan, Lok Sabha Speaker: This budget is for everyone and is a good one. Work will go on like this. #Budget2019 pic.twitter.com/wthHEsOqjX
— ANI (@ANI) February 1, 2019
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















