By: ABP News Bureau | Updated at : 17 Nov 2016 11:37 PM (IST)
नई दिल्लीः नोटबंदी के असर से जहां देश की आधे से ज्यादा जनता एटीएम और बैंकों के बाहर लाइनों में खड़ी दिखाई दे रही है. वहीं सरकार ने ऐसे में सरकार के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान कर दिया है. केंद्र सरकार के 'सी' ग्रेड तक के सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने ऐलान किया है कि वो चाहें तो 10,000 रुपये तक की सैलरी एडवांस में निकाल सकते हैं और वो भी कैश यानी नकद में.
'सी' ग्रेड तक के सरकारी कर्मचारी या उनके समकक्ष रक्षा और पैरा मिलिट्री फोर्स, रेलवे और केंद्रीय पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज के कर्मचारियों को भी ये सुविधा दी गई है कि वो चाहें तो बैंकों से कैश में एडवांस 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं. ये रकम उनकी नवंबर 2016 की सैलरी में एडजस्ट किया जाएगा. उम्मीद है कि ये फैसला बैंकों पर आया दबाव थोड़ा कम करेगा.
सरकार देश में नोटबंदी के असर से परेशान लोगों की दिक्कतों को दूर करने के लिए रोजाना ही नए-नए ऐलान कर रही है और सुनिश्चित कर रही है कि स्थिति जल्द सामान्य हो जाए. कल से नोट एक्सचेंज करने आने वालों की उंगली पर स्याही के निशान लगाना शुरू होने के बाद आज बैंकों में अपेक्षाकृत कम भीड़ रही. एटीएम से भी अब 2500 रुपये तक निकाल सकते हैं और बैंकों से 24000 रुपये तक निकालने का भी निर्देश आ गया है जिससे लोगों को कैश की किल्लत ना हो.
इसके अलावा आज सरकार ने कई नए फैसले भी किए हैं जिनमें शादी वाले घरों को राहत दी गई है. जिन घरों में शादी है वो परिवार शादी का कार्ड दिखाकर 2.5 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं. माना जा सकता है कि इससे बड़ी मात्रा में शादी वाले घरों की कैश की दिक्कत खत्म हो जाएगी.
6650 करोड़ के IPO के लिए OYO ने बढ़ाया एक और कदम, सेबी के पास जमा कराए कॉन्फिडेंशियल पेपर्स
देश का GST कलेक्शन 6.1 परसेंट बढ़ा, दिसंबर 2025 में सरकारी खजाने में आए 1.74 लाख करोड़ रुपये
मार्केट कैप से एक झटके में साफ 50000 करोड़, सरकार के एक फैसले से भरभराकर गिरा ITC का शेयर
7 परसेंट से ज्यादा उछल गया अडानी ग्रुप की इस कंपनी का शेयर, खूब नोट छाप रहे हैं निवेशक
क्रैश हुआ इस स्मॉल कैप कंपनी का शेयर, 85 परसेंट से ज्यादा लुढ़का भाव; निवेशकों में हाहाकार
'शाहरुख खान की जीभ काटकर लाएगा उसे एक लाख का इनाम', हिंदू महासभा की सदस्य का विवादित बयान
रोहित-कोहली के संन्यास के बाद खत्म हो जाएगा ODI क्रिकेट... अश्विन ने दिया इसे जिंदा रखने का सुझाव
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ने खोली रजत बेदी की किस्मत, 'डॉन 3' में इस एक्टर को कर सकते हैं रिप्लेस!
नए साल पर गंदी हरकत से बाज नहीं आया पाकिस्तान, ड्रोन से भारत में भेजा गोला-बारूद, अलर्ट पर एजेंसियां