By: ABP News Bureau | Updated at : 01 Nov 2016 05:35 PM (IST)
नई दिल्लीः टाटा डोकोमो विवाद को लेकर चल रही अटकलबाजियों पर टाटा समूह के बर्खास्त मुखिया साइरस मिस्त्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. मिस्त्री के दफ्तर की ओर से जारी बयान में इस पूरे मामले को लेकर चल रही अदालती लड़ाई में जो भी कदम उठाए गए, वो रतन टाटा और टाटा संस के टस्ट्री की जानकारी में थी. उधर, टाटा संस ने मिस्त्री के तमाम आक्षेपों को काल्पनिक करार दिया.
टाटा समूह की कंपनी टाटा टेलीकम्युनिकेशन और जापान की एनटीटी डोकोमो के बीच 2008 में करार हुआ जिके तहत जापानी कंपनी ने भारतीय कंपनी में शेयर खरीदे. करार की शर्तों के मुताबिक, 3 साल बाद जापानी कंपनी अपनी हिस्सेदारी या तो शेयर बाजार या फिर टाटा समूह में वापस बेच सकती है.
सुरक्षा के तौर पर ये प्रावधान रखा गया कि शेयर, निवेश के समय के मुकाबले आधे कीमत पर बेचे जाएंगे. लेकिन शेयर बिक्री का मामला विवादों में उलझ कर बीते साल जनवरी में लंदन आर्बिट्रेशन कोर्ट पहुंचा जहां फैसला डोकोमो के पक्ष में गया. कहा जा रहा है कि इस पूरे मामले में साइरस मिस्त्री के बतौर मुखिया उठाए गए कदमों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. कहा ये भी जा रहा है कि मिस्त्री की विदाई में इस विवाद की एक बड़ी भूमिका रही.
मंगलवार को साइरस मिस्त्री के दफ्तर की ओर से सिलसिलेवार ढंग से पूरे मामले में उनपर आरोपों का जवाब दिया गया. दफ्तर की ओर से जारी बयान के मुताबिक
गौरतलब है कि टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री को पिछले सोमवार को टाटा संस के बोर्ड ने चेयरमैन पद से हटा दिया था. मिस्त्री को हटाए जाने के पीछे कई वजहें बताई गईं जिनमें से एक वजह टाटा-डोकोमो मुद्दा भी था. कहा जा रहा है कि जापानी कंपनी डोकोमो के साथ करार पर हुए विवाद को सही ढंग से ना निपटा पाने पर टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाया गया. टाटा-डोकोमो के साथ करार टूटने और टाटा समूह को इसके लिए हजारों करोड़ रुपये का जुर्माना अदा करने के लिए साइरस मिस्त्री को जिम्मेवार माना जा रहा था.
टाटा ग्रुप में चले रहे घमासान से जुड़ी सारी खबरें मिस्त्री ने बोर्ड का भरोसा खो दिया: टाटा संस साइरस मिस्त्री के आरोपों पर टाटा स्टील की बड़ी सफाई साइरस मिस्त्री ने टाटा बोर्ड को लिखी चिट्टी, जताई नाराजगी टाटा ग्रुप के तख्तापलट की पूरी दास्तान, क्यों रतन ने मिस्त्री को कहा ‘टाटा’ टाटा ग्रुप की लड़ाई पहुंची कोर्टः टाटा ग्रुप ने साइरस मिस्त्री के खिलाफ कैविएट दी साइरस मिस्त्री के हटते ही टाटा समूह के शेयर चार फीसदी तक टूटे टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए गए सायरस मिस्त्री, फिर आए रतन टाटा टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की लाइफ हिस्ट्री, जानिए यहां!
कम कीमत, बड़ा मुनाफा! 100 रुपये से नीचे वाले स्टॉक्स ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, निवेशकों की हो गई मौज
2026 में मिल सकता है दमदार रिटर्न; ब्रोकरेज की रडार पर आए ये चुनिंदा शेयर, जानें डिटेल
घरेलू निवेशकों की मजबूत खरीदारी, वैश्विक संकेतों और एफआईआई से तय होगा इस सप्ताह का रुख
हर महीने 5000 वर्कर्स की काम से छुट्टी, Zomato के CEO ने पॉडकास्ट पर किया चौंकानेवाला खुलासा
2025 में बिकवाली, 2026 में वापसी? विदेशी निवेशकों को लेकर एक्सपर्ट्स ने जताई उम्मीद, जानें डिटेल
PMC Election 2026: पुणे महानगरपालिका में BJP से अलग क्यों हुए अजित पवार? खुद दे दिया जवाब
Weather Update: कड़ाके की ठंड, घना कोहरा, बारिश और बर्फ, मौसम विभाग की 7 दिनों के लिए चेतावनी
टीम इंडिया में कैसे वापसी कर सकते हैं मोहम्मद शमी, पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने जो तरीका बताया वो हुआ वायरल
‘मैं राज करने आई हूं’, आयशा खान ने 'धुरंधर' के 'शरारत' सॉन्ग की सक्सेस पर लिखा इमोशनल नोट