एक्सप्लोरर
PHOTOS: मुंबई में कुछ इस अंदाज में स्पॉट हुईं लारा दत्ता, सामने आईं ऐसी तस्वीरें
1/8

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता को हाल ही में मुंबई में बेहद खास अंदाज में स्पॉट किया गया. इस दौरान उनकी काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. लारा की कुछ ऐसी ही तस्वीरों को देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का. (Photo Credit: Manav Manglani)
2/8

पैपराजी और फैंस को स्माइल देती लारा दत्ता. (Photo Credit: Manav Manglani)
3/8

सोशल मीडिया पर लारा के इस अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है. (Photo Credit: Manav Manglani)
4/8

फिल्मों से दूर होने के बाद भी लारा अक्सर इवेंट्स और स्टार पार्टी में पति महेशा भूपति के साथ दिखाई देती हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
5/8

लारा दत्ता के फैंस को फिल्मों में उनके कमबैक का काफी बेसब्री से इंतजार है. (Photo Credit: Manav Manglani)
6/8

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लारा इस दौरान वन पीस ड्रेस में काफी सिंपल लुक में दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
7/8

ऐसे में लारा की ये तस्वीरें उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
8/8

लारा काफी समय से फिल्मों से दूर हैं और ज्यादातर वक्त बेटी की परवरिश को दे रही हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
Published at : 22 Jan 2020 10:05 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
क्रिकेट
साउथ सिनेमा
Source: IOCL






















