एक्सप्लोरर
देर रात विदेश से लौटीं ऐश्वर्या राय, एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे अभिषेक बच्चन
1/19

आगे की स्लाइड्स में देखिए इनकी और भी खूबसूरत तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/19

पुरस्कार समारोह में वह अपनी बेटी अराध्या और मां के साथ शामिल हुईं.(तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/19

ऐश्वर्या इसी समारोह में शामिल होने के लिए विदेश गई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/19

इस दौरान अभिषेक बच्चन ट्रैक सूट में दिखाई दे रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/19

अभिषेक बच्चन की ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब वो ऐश्वर्या को लेने एयरपोर्ट पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/19

(तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/19

(तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/19

(तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/19

हमेशा की तरह आराध्या ने अपनी मम्मी का हाथ थामा हुआ था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/19

बात करें आराध्या बच्चन की तो वो एयरपोर्ट पर पिंक फ्रॉक और डेनिम जैकेट में काफी क्यूट लग रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
11/19

वहीं उनका मम्मी काफी सिंपल लुक में दिखाई दे रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
12/19

इसके साथ ही इस लुक को सपोर्ट करने के लिए ऐश्वर्या ने गॉगल्स और फैल्ट फुटवियर्स पहने हुए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
13/19

ऐश्वर्या ने ब्लू जींस और व्हाइट टॉप के साथ ब्लू कलर का लाइनिंग ब्लेजर पहना हुआ था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
14/19

इस दौरान ऐश्वर्या एयरपोर्ट लुक में बेहद स्टाइलिश दिखाई दे रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
15/19

ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर लिखा, "भारत और पूरी दुनियाभर के मेरे फैंस को दिल से धन्यवाद. आप मेरी प्रेरणा और शक्ति हैं. ईश्वर कृपा रखें और आप सभी को मेरा प्यार." (तस्वीर: मानव मंगलानी)
16/19

पूर्व मिस वर्ल्ड ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
17/19

बता दें कि अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को अभिनय की दुनिया में बेहतरीन काम के लिए 'वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन (WIFT) इंडिया अवॉर्ड्स' में पहला मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
18/19

देर रात जब ऐश्वर्या एयरपोर्ट पर पहुंची को उनके पति अभिशेक बच्चन उन्हे रिलीस करने के लिए वहां स्पॉट किए गए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
19/19

पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन शुक्रवार देर रात विदेश से लौटी इस दौरान उनका साथ उनकी मां वृंदा राय और बेटी आराध्या बच्चन सात में दिखाई दी. उस दौरान उनकी काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स का रुख करके देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 15 Sep 2018 09:20 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















