मेघालय में बीफ और तमिलनाडु में हिंदी विरोध पर भाजपा ने क्यों साध रखी है चुप्पी? जानिए वजह

मेघालय में बीफ को स्वीकारना और कर्नाटक-तमिलनाडु में हिंदी का विरोध होने पर यह कहा जा रहा है कि भाजपा इसे होने दे रही है. मेरा मानना है कि ये दोनों बातें पूरी तरह से सत्य नहीं हैं. चूंकि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का न तो बीफ पर बयान है और न ही इस समय जो तमिलनाडु में हिंदी की बात उठी है. ऐसा कहीं नहीं कहा गया है कि हम हिंदी को नहीं चाहते हैं. चूंकि विरोध करने का तो मतलब यही हुआ न कि हम हिंदी नहीं चाहते हैं. भारत विविधताओं से भरा देश है. बीजेपी का जो सांस्कृतिक राष्ट्रवाद या जिसको आरएसएस एक तरह से हिंदू राष्ट्र कहती है. जहां तक मैंने पढ़ा और समझा है उसमें कहीं नहीं है कि पूरे देश में एक धर्म और एक भाषा को लागू करने की बात नहीं है. एकरूपता कभी भी भारतीय संस्कृति का अंग रहा नहीं है.
आज हम हर चीज में भाजपा को शामिल कर देते हैं. मान लिया जाए कि कल बीजेपी नहीं हो तो क्या सभी पार्टियां गौ-हत्या और गोमांस खाने की इजाजत दे देंगी या हिंदी का मुद्दा केवल क्या भाजपा से जुड़ा हुआ है? मूल बात यह है कि कुछ क्षेत्रों में जहां आदिवासी रहते हैं और उनकी अपने अनुसार जिंदगी रही है. कुछ तो अज्ञानता के कारण रही है और कहीं ऐसा वायुमंडल है कि जिसमें कई सारी चीजें चलती रही हैं. उसमें रिफॉर्म की जरूरत है. समाज में जागरूकता और शिक्षा का फैलाव, अपनी धर्म-संस्कृति का पहुंचना और आदिवासी जिसको हम बोलते हैं जो वाकई वनवासी हैं उनके बीच तो अंग्रेजों के समय ईसाई पहुंचने लगे और उनका ईसाईकरण हुआ. देश में ज्यादातर तो ईसाई बहुल क्षेत्र हैं वो आदिवासी ही हैं. उनके हिसाब से उनकी संस्कृति धनी है, वो ठीक है.
रिफॉर्म की है जरूरत
मेघालय में भाजपा के जो अध्यक्ष हैं और वो वहां के बड़े नेता हैं. उन्होंने कहा है कि मैं तो यहां गोमांस खाता हूं और मुझे तो किसी ने रोका नहीं. मेरा कहना है कि कोई रोकेगा नहीं क्योंकि रोकने से कोई रोकता नहीं है. चूंकि, वहां का वातावरण ही कुछ ऐसा है. लेकिन धीरे-धीरे इस बात को समझाना कि गोमांस क्यों नहीं खाना चाहिए? गाय का महत्व क्या है? तभी इसे हम रोक पाएंगे. गाय केवल धर्म का प्रतीक ऐसे ही नहीं बना है. आज भी यह साबित हो गया है कि हम जो प्राकृतिक खेती करते हैं और अगर हम एक देशी गाय पालते हैं तो उसके गोबर और पेशाब का उपयोग करेंगे. आप 5 एकड़ तक की खेती आप कर सकते हैं. लोगों ने प्रय़ोग किया है उसके आधार पर. उससे जो खाद बनाते हैं उसे कैसे बनाना है.
कहने का मतलब है कि उसके दूध का बात तो छोड़ दीजिए, गोबर और पेशाब तक का महत्व है. लेकिन जो बातें साबित हो गई हैं उसके बाद भी हमारे देश में तो उसका मजाक उड़ाने की बात हो जाती है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी के जिन राज्यों ने गौ-हत्या निषेध के कानून बनाए हैं और जहां तक मुझे याद है संभवतः ऐसा करने वाले 19 राज्य हैं तो उनमें मेघालय नहीं हो सकता है, त्रिपुरा नहीं है और ऐसे कई अन्य राज्य भी हैं जहां इसे लागू नहीं किया जा सकता है. उस पर समय लगेगा. लेकिन, बीजेपी क्या अगर इस देश की कोई भी पार्टी कहती है कि गाय का मांस खाना चाहिए तो उसे बहुमत समाज का समर्थन नहीं मिल सकता है. ये देश का वातावरण है और सदियों से हमारी संस्कृति का प्रतीक है और गाय की बहुत सारी विशेषताएं भी हैं. हमें इस इस रूप में देखना चाहिए.
नहीं थोपी गई हिंदी
जब क्षेत्रीय भाषाओं की ओर लोग आकर्षित होंगे तो उनका ध्यान हिंदी की ओर अपने आप होने लगेगा. अभी जो तमिलनाडु में विवाद हुआ है उसमें 'दही' की कंपनी को वहां पर जो सरकारी विभाग है जो फूड स्टैंडर्ड की गारंटी देती है उसमें दही को हिंदी में लिखा जाए और उसे स्थानीय भाषा में ब्रैकेट में लिखा जाए...तो उसका अन्नाद्रमुक ने विरोध कर दिया है. चूंकि उनका हिंदी विरोध की राजनीति लंबे समय से रही है, उत्तर-भारत का विरोध, धर्म का विरोध करते रहे हैं. इसमें जो गैर राजनीतिक लोग हैं वो इसे ठीक से उठाएं. वहां इसे लेकर संघर्ष चलने दें कि राजनीतिक दल और सत्ता में होने के कारण बीजेपी द्रमुक को क्यों मौका देगी. हमें तो तमिल और हिंदी में बैर करना नहीं है.
गृह मंत्री बार-बार कहते हैं कि हमारी मातृभाषा हिंदी ही है. हिंदी को हमेशा तवज्जो देना है और सरकार के स्तर से हिंदी के इतने कार्यक्रम हो रहे हैं...तो जो मूल बात है कि चाहे आप कर्नाटक में जाएं या तमिलनाडु में सभी जगह बिना कहे हिंदी का प्रचार-प्रसार हो रहा है. तमिलनाडु में हिंदी के संस्थान खुल रहे हैं. वहां आपको हिंदी में लगे हुए कुछ नारे और बैनर तक दिख जाएंगे. हिंदी के अखबार वहां बीक रहे हैं पहले ये सब नहीं था. वहां पंजाब केशरी, नवभारत टाइम्स और राजस्थान पत्रिका जैसे अखबार मिल रहे हैं. कर्नाटक की एक अखबार है दक्षिण-भारत राष्ट्रमत वो वहां मिल रही है और लोग पढ़ रहे हैं...तो मूल बात ये है कि धीरे-धीरे हिंदी सर्व स्वीकार्य हो और ये तभी हो सकता है जब अंग्रेजी का वर्चस्व धीरे-धीरे कुंद पड़ने लगेगा और क्षेत्रीय भाषाओं का वर्चस्व बढ़े.




























