जेब में कितने रुपये होने पर फुल हो जाएगी Maruti Dzire की टंकी? यहां जानें फ्यूल खर्च का पूरा हिसाब
Maruti Dzire Fuel Cost: मारुति डिजायर शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है. यह सेडान पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट्स में बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी देती है. आइए डिटेल्स जानते हैं.

Maruti Dzire Fuel Efficiency: मारुति सुजुकी डिजायर भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान में से एक है. यह कार अब न केवल अधिक फ्यूल एफिशिएंट हो गई है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी पहले से बेहतर है. खास बात यह है कि यह मारुति की पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार बन गई है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये है. अगर आप डिजायर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इसके माइलेज और फ्यूल खर्च की पूरी जानकारी जानना जरूरी है.
इस सेडान में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन और CNG पावरट्रेन ऑप्शन मिलता है. पेट्रोल मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन दिया गया है, जबकि CNG मॉडल केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में आता है. माइलेज की बात करें तो पेट्रोल मॉडल 25.71 km/l और CNG मॉडल 33.73 km/kg तक का माइलेज देता है.
माइलेज और फ्यूल खर्च का हिसाब
डिजायर में 37 लीटर का पेट्रोल टैंक और 60 लीटर का CNG टैंक मिलता है. अगर आप दिल्ली में पेट्रोल टैंक फुल कराते हैं, तो करीब 3,500 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि CNG टैंक फुल कराने के लिए लगभग 550 रुपये लगेंगे. कंपनी का दावा है कि डिजायर VXI (CNG + पेट्रोल) मॉडल दोनों टैंकों को फुल कराने पर लगभग 1,000 किमी की यात्रा कर सकता है. हालांकि, पेट्रोल और CNG की कीमतें राज्यों और शहरों के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं, और माइलेज रोड कंडीशन, ड्राइविंग स्टाइल और गाड़ी के रखरखाव पर निर्भर करता है.
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
सुरक्षा के लिहाज से डिजायर में 6 एयरबैग, ESP, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट और ISOFIX माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नई डिजायर में एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, 15-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, और बेहतर डिजाइन के साथ पहले से ज्यादा आकर्षक लुक दिया गया है.
मारुति डिजायर के इंटीरियर में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, सिंगल-पेन सनरूफ, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं. डिजायर को GNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जिससे यह एक सुरक्षित कार बन जाती है.
वेरिएंट और कीमत
कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki Dzire की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 10.19 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, CNG मॉडल की कीमत 8.79 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कार LXI, VXI और ZXI वेरिएंट्स में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















