नई Mahindra Scorpio की ग्लोबल लॉन्चिंग से पहले डिटेल हुई लीक, जानिए क्या होगा खास
New Mahindra Scorpio: अपकमिंग महिंद्रा स्कॉर्पियो कार की ऑनलाइन डिटेल कोडनेम 'Z101' के साथ लीक हुई है. नई जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो डिजाइन के मामले में महिंद्रा स्कॉर्पियो एक शानदार कार होगी.

New Mahindra Scorpio: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की तरफ से अपनी नई स्कॉर्पियो (Scorpio) को जल्द लॉन्चिंग की तैयारी की जा रही है. लॉन्चिंग से पहले घरेलू कार निर्माता कंपनी (Mahindra & Mahindra) की तरफ से अपकमिंग स्कॉर्पियो (Scorpio) के ऑफिशियल टीज़र को जारी कर दिया गया है. बता दें कि अपकमिंग 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो मौजूदा दौर की सबसे पॉप्युलर एसयूवी (SUV) में से एक है. लेकिन महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) की ग्लोबल लॉन्चिंग से पहले इसकी ऑनलाइन डिटेल लीक हो गई है.
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में क्या है खास
अपकमिंग महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) कार की ऑनलाइन डिटेल कोडनेम 'Z101' के साथ लीक हुई है. नई जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) की लीक डिटेल से मालूम चलता है कि डिजाइन के मामले में महिंद्रा स्कॉर्पियो एक शानदार कार होगी. इस एसयूवी के फ्रंट में मस्कुलर सिक्स-स्लैट क्रोम एम्बेलिश्ड ग्रिल दी जाएगी. जबकि पुरानी जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो कार में पुराना लोगो दिया गया था. महिंद्रा स्कॉर्पियो के ऑफिशियल टीज़र से जानकारी मिली है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो में एक नया 'ट्विन पीक्स' लोगो दिया जाएगा, जो कि XUV700 के जैसा होगा.
नई महिंद्रा स्कॉर्पियों की खूबियां
महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) में एक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिया गया है, जिन्हें सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ टॉप-स्पेक ट्रिम्स के लिए ऑल-एलईडी यूनिट के रूप में पेश किया जा सकता है. अगर इस अपकमिंग एसयूवी के साइड प्रोफाइल की बात की जाएं, तो इसमें मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील दिए जाएंगे. साथ ही एसयूवी के रियर में स्ट्रेट एलईडी टेललैंप्स मिलेंगी. न्यू-जेन स्कॉर्पियो 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन सपोर्ट दिया जा सकता है. जबकि ट्रांसमिशन ऑप्शन्स के तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी दिया जा सकता है. नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को अगले महीने भारत में पेश किया जा सकता है. बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो के अगले माह 20वीं वर्ष होने वाले हैं. साल 2002 में पहली महिंद्रा स्कॉर्पियो कार को लॉन्च किया गया था.
ये भी पढ़ें-
Netflix: नेटफ्लिक्स ला सकता है ये शानदार फीचर, मिलेगा एंटरटेनमेंट का नया डोज
Best Camera Phone: फोटोग्राफी के हैं शौकीन तो ये हैं आपके लिए 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























