जून तक आ सकती है किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6, हो सकते हैं दो बैटरी पैक वैरिएंट
किआ भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना बना रही है.

किआ भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना बना रही है. किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर जून 2022 तक भारतीय बाजार में आ सकती है. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. किआ ईवी6 एक मध्यम आकार की कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित है और अत्यधिक विशिष्ट ईवी पावरट्रेन के रूप में सक्षम है. विदेशों में ग्राहकों के बीच इसे अच्छा रिस्पांस मिला है. किआ EV6 सुरक्षा मानकों पर भी बेहतर है और E-GMP स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर आधारित ब्रांड का पहला जीरो एमिशन वाहन है.
इको-फ्रेंडली वाहन में एक स्टाइलिश फ्रंट बोस्टिंग है, जिसमें एकीकृत एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्लीक हेडलैम्प्स है. इसमें स्पोर्टी फ्रंट बम्पर है. साइड प्रोफाइल ढलान वाली रूफलाइन और मस्कुलर रियर हंच के साथ साथ शानदार नजर आती है. किआ EV6 का इंटीरियर कम फिजिकल बटनों के साथ आता है, जो इसे प्रीमियम दिखता है. डिजाइन, फीचर्स या इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के मामले में इसके दमदार रहने की उम्मीद है.
यह ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित है. डिजाइन और स्टाइल की बात करें तो किआ EV6 में सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, स्लीक डीआरएल, सीक्वेंशियल डायनेमिक लाइट पैटर्न के साथ हेडलैंप दिए जा सकते हैं. पीछे की तरफ, इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में एक एकीकृत ब्लैक ग्लॉसी इंसर्ट के साथ एक ढलान वाला रियर सी-पिलर मिल सकता है. साइड प्रोफाइल शार्प लाइन्स, स्वेप्ट-बैक विंडशील्ड और एक कैरेक्टर लाइन के साथ शानदार दिखाई देता है.
किआ EV6 में दो बैटरी पैक वैरिएंट आ सकते हैं, जो 58kWh और 77.4kWh बैटरी पैक वाले हो सकते हैं. इनमें 170bhp सिंगल मोटर के साथ RWD लेआउट और 235bhp, डुअल-मोटर सेटअप वाला AWD लेआउट हो सकता है. RWD वैरिएंट 510km की ड्राइविंग रेंज हो सकती है. वहीं, अधिक शक्तिशाली AWD वैरिएंट 5.2 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार हासिल करने की क्षमता हो सकती है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























