Learn Car Driving: कार ड्राइविंग सीखनी हैं? Maruti Suzuki लाई है ये खास कोर्स, सिर्फ इतनी है फीस
How To Learn Car Driving: गाड़ी चलाना कुछ लोगों का शौक तो होता ही है लेकिन आपको गाड़ी चलानी आती हो, यह आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में एक जरूरत भी है.

Maruti Suzuki Car Driving Learning Special Course: गाड़ी चलाना कुछ लोगों का शौक तो होता ही है लेकिन आपको गाड़ी चलानी आती हो, यह आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में एक जरूरत भी है. ऐसे में अगर आप ने अभी तक कार ड्राइव करना नहीं सीखा है तो आपको जल्दी सीखना चाहिए. हालांकि, इसके लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. 18 साल से कम उम्र वाहन चलाना यातायात नियमों के खिलाफ है.
ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ड्राइविंग कोर्स करा रही है. आप इसमें एडमिशन लेकर प्रोफेशनल तरीके से कार चलाना सीख सकते हैं. यहां आपको ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दी जाती है. कंपनी के ड्राइविंग स्कूल में चार तरह के कोर्स- लर्नर एक्सटेंडेड ट्रैक कोर्स, एडवांस कोर्स, लर्नर स्टैंडर्ड ट्रैक कोर्स, लर्नर डिटेल्ड ट्रैक कोर्स हैं.
फीस कितनी है?
- लर्नर स्टैंडर्ड ट्रैक कोर्स की फीस- 5500 रुपये
- लर्नर एक्सटेंडेड ट्रैक कोर्स की फीस- 7500 रुपये
- लर्नर डिटेल्ड ट्रैक कोर्स की फीस- 9000 रुपये
- एडवांस कोर्स की फीस- 4000 रुपये
आपके लिए कौन सा कोर्स है?
लर्नर एक्सटेंडेड ट्रैक कोर्स उन लोगों के लिए है, जिन्होंने अभी तक ड्राइविंग नहीं की है. यह 26 दिन का कोर्स होता है. वहीं, लर्नर डिटेल्ड ट्रैक कोर्स 31 दिनों का होता है, इसमें 20 प्रैक्टिकल सेशन, 5 सिम्युलेटर सेशन और 4 थ्योरी सेशन होते हैं. इसके अलावा एडवांस कोर्स उन लोगों के लिए होता है, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस तो है लेकिन अकेले ड्राइव करने का सेल्फ कॉन्फिडेंस नहीं है. इस कोर्स में एक प्रैक्टिकल टेस्ट, 6 प्रैक्टिकल सेशन और 2 थ्योरी सेशन होते हैं.
वहीं, लर्नर स्टैंडर्ड ट्रैक कोर्स उन लोगों के लिए होता है, जिन्होंने कभी कार नहीं चलाई है. इस कोर्स में ट्रैफिक रूल्स और ऑन-रोड ड्राइविंग का प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस दिया जाता है. इसमें 10 प्रैक्टिकल सेशन, 4 थ्योरी और 5 सिम्युलेटर सेशन होते हैं. लर्नर स्टैंडर्ड ट्रैक कोर्स 21 दिनों का होता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























