By: ABP Live | Updated at : 19 May 2022 08:58 AM (IST)
(अनिल कपूर और जेरेमी रेनर)
Documentary Film: कस्बा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़, अलवर में फ्लोराइड युक्त पानी को शुद्ध कर पीने युक्त बनाने के लिए एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग की गई. इस डॉक्यूमेंट्री के लिए फिल्म स्टार अनिल कपूर और हॉलीवुड के जेरेमी रेनर पहुंचे हुए हैं. लक्ष्मणगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में इस फिल्म का एक भाग शूट किया गया जहां छात्राओं में काफी रोमांच देखा गया. स्टार्स ने भी छात्राओं के साथ देशी खेल लंगड़ी दूज और पेल दूज जैसे खेल भी खेले.
अलवर पहुंचे ये स्टार
एक विदेशी एनजीओ द्वारा यहां एक डॉक्यूमेंटरी शूट की जा रही है. हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर 16 मई को अलवर पहुंच गए थे. वहीं अनिल कपूर 17 मई को शाम को अलवर पहुंचे. जहां केसरोली फोर्ट में उन्होंने रात्रि विश्राम किया और सुबह 9 बजे लक्ष्मणगढ़ पहुंचे, जहां फिल्म की शूटिंग की. इस दौरान एनजीओ द्वारा स्कूल के लिए एक बड़ा ट्रक विद प्यूरीफायर वॉटर मशीन के साथ लगभग ₹80 लाख की राशि स्कूल को डोनेट किया जो प्रतिदिन स्कूल को शुद्ध फ्लोराइड रहित पानी उपलब्ध कराएगा. इसका समस्त खर्चा एनजीओ का रहेगा.
मौके पर थी भीड़
फिल्म के अभिनेता अनिल कपूर और जेरेमी रेनर के साथ फिल्म की सूट हुई. प्रातः 8:00 बजे पूरी टीम के साथ फिल्म डायरेक्टर और समस्त स्टाफ किला स्कूल में पहुंच गया. प्रशासन से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे. फिल्म की शूटिंग लगभग 4:00 तक चली. जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों के साथ अभिनेता और अभिनेत्रियों ने भी भाग लिया. शूटिंग स्थल पर काफी संख्या में भीड़ मौजूद रही. शूटिंग कंप्लीट होने के बाद फिल्म अभिनेता हेलीकॉप्टर से रवाना हुए.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन 13 जिलों के लिए सर्दी का 'डबल अलर्ट', जयपुर में 10 जनवरी तक छु्ट्टी का ऐलान
सिरोही: खनन प्रोजेक्ट के विरोध ने पकड़ी तूल, 28 जनवरी से होगा आंदोलन, गावों में लगे होर्डिंग्स
भीलवाड़ा में अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश, नकली सोना बेचकर करते थे लाखों की ठगी!
Rajasthan: सिरोही में अवैध मिट्टी खनन का भंडाफोड़, एनएनबी कंपनी को खनिज विभाग ने थमाया नोटिस
Jaipur: पर्यटन सीजन में प्रशासन का फरमान, पुराने शहर में बैटरी रिक्शा पर ब्रेक, 30 हजार चालक बेरोजगार
इंदौर नगर निगम के कमिश्नर दिलीप यादव को हटाया गया, दूषित पानी से मौत पर एक्शन
रेहान-अवीवा की सगाई के बाद पहली फोटो आई सामने, पिता रॉबर्ट वाड्रा बोले- बेटे को जीवनसंगिनी मिली
दुनियाभर में 7700 करोड़ कमाने वाली 'अवतार 3' टॉप 10 तो क्या टॉप 50 में भी नहीं हो पाई शामिल
बचा लो..., भारत के दिग्गज खिलाड़ियों को मदद के लिए फैलाने पड़े हाथ; जानें पूरा मामला