एक्सप्लोरर
नाइजीरिया: आत्मघाती धमाकों में 60 से ज़्यादा लोगों की मौत
1/5

नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के इमाम गार्की ने बताया कि पुलिस और रेडक्रॉस के संयुक्त आकलन में पाया गया कि 26 लोग मारे गये हैं और 56 घायल हुए हैं. घायलों में से 11 की हालत नाजुक है.
2/5

ये धमाके एडमावा प्रोविंस की राजधानी योला से करीब 200 किलोमीटर दूर मुबी में बाद हुए. बताया जा रहा है कि कुछ युवकों ने ये विस्फोट किये.
3/5

नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक मस्जिद और एक बाजार में हुए आत्मघाती बम धमाकों में 60 से अधिक लोग मारे गये. इन दो आत्मघाती हमलों में बोको हरम का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. कल ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामी आतंकवादियों के विरुद्ध संघर्ष में अधिक सहयोग का वादा किया था.
4/5

एक स्थानीय निवासी मुहम्मद हामिदू ने कहा, ‘‘कब्रिस्तान छोड़ने से पहले मैंने 68 लोगों के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया. वहां और शव परिवारों द्वारा लाये जा रहे हैं.’’ स्लाइड में दिख रहीं सभी तस्वीरें बोको हरम के पिछले आतंकी हमले की है. ताज़ा हमले की तस्वीरें अभी जारी नहीं की गई हैं. इन तस्वीरों से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि बोको हरम के हमले कितने घातक होते हैं.
5/5

लेकिन मुबी जनरल हॉस्पीटल के एक मेडिकल सूत्र ने बताया कि अस्पताल में 37 शव लाये गये हैं जबकि राहत अभियान में लगे एक बचावकर्मी का कहना है कि उसने 42 शव और 68 घायलों को गिना है.
Published at : 02 May 2018 09:58 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















