By: ABP Live | Updated at : 15 Mar 2022 10:11 PM (IST)
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. शाहरुख फिल्म पठान से एक बार फिर से बॉलीवुड में धमाकेदार कमबैक करने जा रहे हैं. शाहरुख को चाहने वाले न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी मौजूद हैं, लेकिन शाहरुख बॉलीवुड के किंग ऐसे ही नहीं कहलाए हैं, इसके लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल भी किया है.
दरअसल, आज हम आपको शाहरुख खान के स्ट्रगल के दिनों का एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपको भी यकीन करना मुश्किल हो जाएगा. इस बात का खुलासा शाहरुख ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था. इंटरव्यू के दौरान SRK ने अपनी पहली सैलरी को लेकर किस्सा शेयर किया.
उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी पहली सैलरी 50 रुपये मिली थी, जिसे लेकर शाहरुख ताजमहल घूमने गए थे. शाहरुख ने बताया कि - टिकट खरीदने के बाद मेरे पास सिर्फ इतने पैसे बाकी थे, जिनसे मैं एक लस्सी खरीद सकूं. उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही मैंने जैसे लस्सी ली, उसमें एक मधुमक्खी गिर गई. फिर मैंने गिलास से लस्सी निकालकर फेंक दी और लस्सी पी ली. शाहरुख ने आगे बताया कि फिर वो लौटते समय रास्तेभर उल्टियां करते रहे.
बता दें कि शाहरुख खान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल किया था. इतना ही नहीं शाहरुख अपने करियर की शुरुआत टीवी जगत से की थी. आज शाहरुख खान बॉलीवुड की पहचान बन चुके हैं.
Theatre Releases This Week: साउथ फिल्मों के नाम रहेगा ये हफ्ता, बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे तीन महानायक
बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहीं कंगना रनौत, शुरू की 'भारत भाग्य विधाता' की शूटिंग
अमिताभ बच्चन की विरासत आगे नहीं बढ़ाएंगे नाती अगस्त्य नंदा, कहा- 'बच्चन मेरी लीगेसी नहीं, मेरा सरनेम नंदा है...'
गोवा में मिस्ट्री गर्ल संग वेकेशन मना रहे कार्तिक आर्यन? तस्वीरों ने खोली पोल
'बैटल ऑफ गलवान' के बाद सलमान खान ने ‘द फैमिली मैन’ मेकर्स संग मिलाया हाथ, लॉक हुई स्क्रिप्ट
प्रयागराज: जल्लाद बना बेटा, पिता-बहन और भांजी को उतारा मौत के घाट, वजह जान रह जाएंगे दंग
भारत या श्रीलंका, 2026 टी20 वर्ल्ड कप का मेजबान देश कौन है? जानें कितने वेन्यू पर खेले जाएंगे सभी मैच
'हम जगुआर छोड़ देंगे', डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो का जवाब, तिलमिला उठेगा अमेरिका!
जिस वकील ने अमेरिका में लड़ा था जूलियन असांजे का केस, मादुरो का मुकदमा भी उसी के पास, जानें उसके बारे में