एक्सप्लोरर
Virat Kohli ने उनकी Strike Rate और Spin को ना खेल पाने पर सवाल उठाने वालो को दिया करारा जवाब |
कल RCB और GT के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने इस सीजन का चौथा अर्धशतक लगाया और टीम को सीजन की तीसरी जीत भी दिलाई और इस अर्धशतक के साथ ही विराट ने सीजन में 500 से अधिक रन भी बना लिए है लेकिन मैच के बाद किंग कोहली ने अपने बयान में उन सभी लोगो को करारा जवाब दे डाला जो उनकी स्ट्राइक रेट और उनकी स्पिन को न खेल पाने पर सवाल उठा रहे थे।
और देखें


























