Maharashtra Student Protest: MPSC परीक्षा पर बढ़ा विवाद, छात्रों ने खोला मोर्चा | Breaking | ABP NEWS
ABP News: महाराष्ट्र में एमपीएससी परीक्षा को लेकर विवाद बढ़ गया है...हजारों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर आए है...परीक्षा को रद्द कराने की मांग कर रहे है..बदलापुर के एक स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण के मामले में अब सनसनीखेज जानकारी सामने आई है. यह जानकारी पूरे मामले को पलट सकती है और जांच की पूरी दिशा बदल सकती है. एबीपी माजा ने आरोपी अक्षय शिंदे के परिवार से फोन पर संपर्क किया. इस मौके पर अक्षय शिंदे की मां ने कई अहम खुलासे किये. अक्षय ही स्कूल में बाथरूम धोते थे। अक्षय की मां ने कहा कि उसके पास कोई और काम नहीं था. अक्षय शिंदे की मां से यह भी पूछा गया कि क्या वह मंदबुद्धि है? उसकी माँ ने कहा नहीं, लेकिन उसके सीने में दर्द हो रहा था।


























