Israel-Iran-Hezbollah: ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने दी खुली धमकी, अब आएगी बड़ी तबाही | Khamenei
तेहरान में हजारों लोगों की भीड़ के सामने पढ़ी गई जुम्मे की नमाज। ग्रैंड मस्जिद में ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने पढ़ाई नमाज। इजरायल से युद्ध के बीच खामेनेई के संबोधन पर पूरी दुनिया की नजर..हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद पहली बार हजारों की संख्या में नमाज के लिए जुटे लोग। बड़ी संख्या में महिलाएं भी नमाज में हुईं शामिल। नसरल्लाह की मौत पर मनाया गया शोक..ईरान और इजरायल के तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री का लेबनान दौरा....प्रतिनिधि मंडल के साथ बेरुत पहुंचे विदेश मंत्री सेंट्रल बेरूत में इजरायल ने की पावरफुल एयरस्ट्राइक। तीन मिसाइल के हमलों से दहल गया बेरूत..लेबनान अथॉरिटी का दावा...हमले में मारे गए 6 लोग..इजरायल के एयरस्पेस में घुसने की कोशिश करते नजर आए यमन के ड्रोन।चार ड्रोन इजरायली स्पेस में घुसने में हुए कामयाद...इजरायल ने एक ड्रोन को किया नष्ट..इजरायली हमले में मारा गया नसरल्लाह का दामाद हसन जाफ़र अल-कासिर। बेरूत में इजरायली मिसाइल हमले की चपेट में आया नसरल्लाह का दामाद..