Israel Hezbollah War: नसरल्लाह के खात्मे के बाद नेतन्याहू ने किया कैबिनेट विस्तार | Nasrallah
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। उन्होंने एक समय अपने प्रतिद्वंद्वी रहे गिडिओन सार को कैबिनेट मंत्री बनाया है। Israel Hezbollah War: बीते शुक्रवार (27 सितंबर) को इजरायल के हवाई हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह का शव बरामद कर लिया गया है. सुरक्षा और मेडिलकल टीम ने शव को हमले वाली जगह से ही बरामद किया है. वहीं, इजरायल लगातार हिजबुल्लाह पर हमले कर रहा है और रविवार (29 सितंबर) को लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किए हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह नेता का शव 'सही सलामत' बरामद हुआ है. दो सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह का शव बरामद कर लिया गया है. एक मेडिकल सोर्स और एक सिक्योरिटी सोर्स ने कहा कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इजरायली हवाई हमले वाली जगह पर उसका शव सही सलामत मिला.