Telangana Elections 2023: तेलंगाना में PM Modi का धुआंधार प्रचार, BRS और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला
तेलंगाना विधानसभा के लिए मतदान में महज 3 दिन बाकी हैं. वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही सभी दलों ने अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आज (27 नवंबर) तेलंगाना में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं की जनसभा और रोड शो का आयोजन किया जाएगा. बड़े नेताओं का जमावड़ा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ही नहीं, बल्कि कांग्रेस की तरफ से भी लगेगा.
बात अगर बीजेपी के कैंपेन की करें तो उसकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना में 2 जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा वह शाम को हैदराबाद में एक रोड शो भी करेंगे. प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा व अन्य नेता जनसभा करेंगे.



























