Joshimath आपदा पर CM पुष्कर सिंह धामी से खास बातचीत, 'पूरा जोशीमठ खत्म नहीं हो रहा है'- धामी
उत्तराखंड के जोशीमठ का अस्तित्व पूरी तरह से खतरे में है. आलम ये है कि करीब 600 से ज्यादा घर एक टाइम बम पर बैठे हैं, यानी कभी भी भू-धंसाव के चलते वो जमींदोज हो सकते हैं. इतनी बड़ी तबाही के बाद अब राज्य सरकार से लेकर केंद्र तक जोशीमठ को लेकर बैठकें कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ सैकड़ों लोगों के सामने ये सवाल खड़ा है कि वो अपना घर छोड़कर आखिर कहां रहेंगे या उन्हें मुआवजा कब मिलेगा? इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए कुछ एलान किए हैं. साथ ही एबीपी न्यूज़ से बातचीत में भी उन्होंने जोशीमठ को लेकर जानकारी दी. इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री ने भी जोशीमठ को लेकर सीएम धामी से बात की है.

























