एक्सप्लोरर
Elections 2024: यूपी में शाह का डेरा ! चाणकय करवाएंगे बीजेपी को 400 पार ? Amit Shah | PM Modi
1 और 1...ग्यारह तो सुना था...ये 400 का एंगल इस चुनाव में कहां से आ गया...क्या नरेंद्र मोदी औऱ उनके राजनीतिक सेनापति अमित शाह की जोड़ी में ये करिश्मा कर पाने का सामर्थ्य है...क्या 4 जून को मोदी और शाह सबको चौंकाने वाले हैं..? ..नमस्कार..आपके साथ मैं हूं... अमित शाह ने यूपी में डेरा डाल लिया है...10 साल पहले...अमित शाह को बीजेपी ने सबसे मुश्किल चुनौती दी थी..अमित शाह ने चुनौती कबूल की...और फिर जो किया..उसके बाद से वो चाणक्य कहे जाने लगे...मोदी और उनके सेनापति का ये सबसे बड़ा इम्तिहान है..NDA के दलों की सबसे बड़ी उम्मीद भी यही जोड़ी है...तो क्या वाकई 1 औऱ 1 ...400 बन जाएंगे?
और देखें


























