एक्सप्लोरर
अखिलेश की सभा के दौरान पेड़ की डाल टूटने से महिला समेत तीन घायल, नहीं थमा भाषण
1/7

वे उसके बाद भी 25 मिनट तक भाषण देते रहे. रैली खत्म होने के बाद वे हैलीकॉप्टर में बैठकर गोरखपुर सहजनवां के मुरारी इंटर कालेज की सभा के लिए रवाना हो गए.
2/7

उस डाल पर भी 10 से 15 लोग चढ़े हुए थे. पुराना पेड़ होने के कारण उसकी डाल बीच से सूखी हुई थी. जिसका किसी को अंदाजा नहीं था. डाल टूटने से उसके नीचे खड़े दो युवक और एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ अन्य लोगों को छुटपुट चोटें भी आईं हैं.
Published at : 11 May 2019 03:27 PM (IST)
View More
Source: IOCL






















