एक्सप्लोरर
बच्चे ने मांगी मदद, मोदी दादा, योगी चाचा मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लीजिए
1/6

कानपुर: कानपुर में एक मार्मिक नजारा देखने को मिला. जिस किसी ने भी उसे देखा ठहर गया. दरअसल एक 14 साल के बच्चे की दोनों किडनिया ख़राब है ,परिवार की आर्थिक स्थित भी बेहद ख़राब है. बच्चा अपने इलाज के लिए सड़क पर भीख मांग रहा है. उसने हाथ में एक बोर्ड पकड़ा हुआ है जिसपर लिखा है मोदी दादा और योगी चाचा मैं मरना नहीं चाहता हूं मुझे बचा लीजिये. बच्चे की इस मार्मिक अपील जिसने भी पढ़ी और उसने रुककर उसके इलाज के लिए पैसे जरूर दिए. एक पिता ने भी अपील की है कि मेरे बेटे के पास सिर्फ 20 दिन का समय है उसकी जान बचा लीजिये. परिवार चाहता है कि उसके इलाज में सरकार की तरफ से कुछ आर्थिक मदद मिल जाए तो बच्चे की जान बच जाएगी.
2/6

आसिफ ने प्रधानमंत्री मोदी दादा और मुख्यमंत्री योगी चाचा से बड़ी ही मार्मिक अपील की है. बच्चे कहा मैं मरना नही चाहता हूं मुझे बचा लीजिये ,मेरी दोनों किडनिया ख़राब हैं. मेरे इलाज में परिवार का बहुत रूपया खर्च गया. परिवार कर्ज में आ गया है ,मेरे परिवार के पास इतना पैसा नहीं है कि वो मेरा इलाज करा सके. मै मोदी दादा और योगी चाचा से मांग करता हूं की मेरा इलाज करा दें. मै अभी मरना नहीं चाहता हूं मै भी जीना चाहता हूं. मै अपने इलाज के भीख मांग कर पैसे जुटा रहा हूं.
Published at : 22 May 2018 04:14 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















