एक्सप्लोरर
रायबरेली में रैली करने पहुंचे अमित शाह, तभी अचानक चारों ओर फैल गया धुआं...
1/5

रैली में उस वक्त अचानक अफरातफरी का माहौल हो गया जब वहां अचानक धुआं भर गया. लोग अपने मोबाइल से इसका वीडियो बनाने लगे. कुछ लोग वहां से उठ कर जाने भी लगे. पता चला है कि पास ही में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गई थी.
2/5

कांग्रेस के एमएलसी दिनेश सिंह के एक भाई राकेश सिंह कांग्रेस से विधायक हैं. वे अभी वहीं बने रहेंगे. पार्टी छोड़ने पर उनकी सदस्यता जा सकती है. दिनेश के एक भाई अवधेश ज़िला पंचायत अध्यक्ष हैं. इस परिवार का कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए एक झटका है. सोनिया गांधी के क़रीबी रहे दिनेश को पार्टी ने दूसरी बार एमएलसी बनाया है.
3/5

उन्होंने सोनिया गांधी पर सीधा हमला किया. दिनेश सिंह ने कहा," मैं हाउ आर यू डानेश नहीं, अमित शाह जी के मुंह से बेटा दिनेश कैसे हो सुनना चाहते हूं."
4/5

सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रैली कर रहे हैं. इस रैली के जरिए बीजेपी कांग्रेस के सियासी गढ़ में ताकत दिखाना चाहती है और कांग्रेस के नेताओं को अपने खेमे में लाना चाहती है.
5/5

एमएलसी दिनेश सिंह ने कांग्रेस का हाथ झटक कर बीजेपी का दामन थाम लिया. इसी रैली में उन्होंने गांधी परिवार पर हमला बोला. उन्होंने कहा,"जो अपने बाबा का नहीं हुआ, अपने बाप का नहीं हुआ, जो अपने बेटे को भूल जाए अपने भाई को भूल जाए, उनके बारे में क्या कहा जाए. अपने लिए अपना विकास किया, रायबरेली को पिकनिक की जगह बना दिया."
Published at : 21 Apr 2018 02:43 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















