Rajasthan Congress Crisis में हुई Rahul-Sonia से गलती, फिर आलाकमान के करीबी बनेंगे Ashok Gehlot?
राजस्थान में फिलहाल जो भी कुछ हो रहा है, क्या उसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ आलाकमान है. क्योंकि अशोक गहलोत का पिछले 40 साल का राजनीतिक करियर बेदाग रहा है और कभी उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को चुनौती नहीं दी है. तो क्या इस बार सोनिया-राहुल या फिर उनके भेजे ऑब्जर्वर अजय माकन से इतनी बड़ी गलती हो गई कि अशोक गहलोत ने धैर्य खो दिया और उनके विधायक बागी हो गए. क्या राजस्थान से निकली बगावत की आग दूसरे राज्यों में भी पहुंचेगी. क्या इस एपिसोड के खात्मे के बाद अशोक गहलोत फिर से आलाकमान के करीबी बन पाएंगे. आखिर क्या हुआ है राजस्थान में और आगे क्या-क्या हो सकता है, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.


























