एक्सप्लोरर
यें 52 Chinese Apps भी हैं आपके असली दुश्मन?
India-China के बीच बॉर्डर पर तनाव चल रहा है और ऐसे में देशभर से Chinese कंपनियों के सामान को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है. इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जो भारत में चीनी कंपनियों की मुश्किल बढ़ा सकती है. खबर है कि सुरक्षा एजेंसियों ने भारत सरकार को 52 Chinese Apps को ब्लॉक करने और लोगों से इन्हें इस्तेमाल ना करने के लिए कहा है. एजेंसियों का कहना है कि ये ऐप सेफ नहीं है और ये यूज़र्स का डेटा भारत के बाहर भेज रहे हैं.
और देखें


























