Pro Kabaddi #UncutExclusive : रेंज रोवर ख़रीदने की फ़िराक़ में है ये कबड्डी खिलाड़ी
Nitesh Kumar UP Yoddha कबड्डी टीम में बतौर डिफ़ेंडर (राइट कॉर्नर) खेलते हैं. ये UP Yoddha टीम के कप्तान भी हैं. नितेश प्रो कबड्डी के उभरते हुए सितारे हैं और इन्होंने अपनी छवि एक ऐसे खिलाड़ी की बना ली है जिस के हाथ अगर कोई एक बार आ गया तो वो एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा कर भी छूट नहीं सकता. इतनी कम उम्र में कैसे बने नितेश अपनी टीम के कप्तान? इंस्टाग्राम के शौक़ीन कैसे बने नितेश? Babbu Maan के कितने बड़े फैन हैं नितेश? Bollywood की कौनसी फ़िल्में पसंद हैं 'कप्तान साहब' को? अनकट (Uncut) के अभिषेक मनचंदा (Abhishek Manchanda) उर्फ़ कोच फ़िसड्डी (#CoachFisaddi) पहुंचे प्रो कबड्डी लीग की टीम UP Yoddha के खिलाड़ियों से मिलने और लगाई वहाँ सबकी क्लास, नितेश की भी! देखिये ये #UncutExclusive #RapidFire वीडियो : आमना-सामना !
























