जब Manoj Sarkar की मां ने बीड़ी बनाकर उन्हें 10 रूपए का रैकेट दिलवाया था
भारत विविधताओं से भरा देश हैं और इस देश में बहुत से खेल हैं और इन Sports में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा से अपना लोहा मनवाया है. इन्हीं Sports में एक खेल है Para-badminton जिसमें भारत की उम्मीद हैं Paralympian Manoj Sarkar. जो Arjun Awardee हैं और हाल ही में उन्होंने Tokyo Para Olympic में Para-badminton में Bronze Medal जीता है. जिसके बाद Manoj की मुलाकात PM Narendra Modi से भी हुई. कैसा रहा मनोज का ओलंपिक मेडल तक का सफर? क्या कहते हैं मनोज पीएम मोदी से हुई मुलाकात को लेकर? और कैसे मनोज की मां ने बीड़ी बनाकर और संघर्ष कर उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया इन सभी सवालों का जवाब Uncut पर Bhupinder Soni के साथ बातचीत में दिया Manoj Sarkar. देखिए मनोज का रोचक इंटरव्यू.
























