Maharashtra: Nawab Malik-Raut-Deshmukh के बाद Ajit Pawar का नंबर, ED खोलेगी Irrigation Scam?
क्या महाराष्ट्र में ईडी अब एक और बड़े नेता पर शिकंजा कसने वाली है. ये सवाल उठा है बीजेपी के एक नेता मोहित कंबोज के एक ट्विट से, जिन्होंने लिखा है कि जल्दी ही महाराष्ट्र का एक और एनसीपी नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख के पास जा सकता है यानि कि जेल जा सकता है. अब मोहित कंबोज ने जो इशारा किया है, उससे आशंका जताई जा रही है कि अगला नंबर अजित पवार का हो सकता है, जिनके ऊपर 70 हजार करोड़ के सिंचाई घोटाले के आरोप लगे थे. जब तीन दिन के लिए अजित पवार डिप्टी सीएम बने थे, तो उन्हें क्लिन चिट मिल गई थी, लेकिन अब मामला फिर खुल सकता है. वहीं दूसरा नाम एनसीपी के बड़े नेताओं में शुमार प्रफुल्ल पटेल का भी लिया जा रहा है, जिनके खिलाफ ईडी शिकंजा कस सकती है. क्या है पूरा मामला बता रहे हैं राजनीतिक संवाददाता रौनक कुकड़े, जिनसे बात की है जीतेंद्र दीक्षित ने. देखिए ये वीडियो.





























