ओल्ड राजेंद्र नगर ग्राउंड रिपोर्ट : प्रदर्शनकारी छात्रों ने अवध ओझा-दिव्यकीर्ति को खूब सुनाया
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग में यूपीएससी के तीन छात्रों की मौत के बाद हजारों छात्र धरने पर हैं. उनकी मांग है कि मृतकों को पांच करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए, फीस को नियंत्रित किया जाए, कमरों के किराए ठीक किए जाएं और व्यवस्था में बदलाव लाया जाए. लेकिन इन सबके लिए छात्र चाहते हैं कि विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा जैसे शिक्षक भी छात्रों के साथ जुड़ें तो उनके आंदोलन को धार मिलेगी. इसके अलावा ये छात्र चाहते हैं कि दिल्ली कमिश्नर को भी उनके पद से हटाया जाए और सरकार का कोई प्रतिनिधि आकर उनसे बात कर ये आश्वासन दे कि भविष्य में इस तरह का कोई हादसा नहीं होगा. देखिए ओल्ड राजेंद्र नगर से अविनाश राय की ये ग्राउंड रिपोर्ट.

























