ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने न्यू जीलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में हरा कर क्यों पी जूते में शराब? | Uncut
दुबई में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीत कर ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार टी20 विश्व विजेता बनी. दुनिआ में कई बड़े खेल, जैसे फुटबॉल, क्रिकेट, फॉर्मूला 1, टेनिस की बड़ी श्रृंखलाओं में जीत कर खिलाड़ियों को "शैम्पेन" उड़ाते हुए हमने कई बार देखा है. लेकिन इस बार क्रिकेट के फैंस ने कुछ ऐसा देख लिया कि वो मंज़र अब उनके 'गले से नीचे नहीं उतर रहा', बल्कि जो खाया-पिया था, वो भी बाहर निकलने को तैयार था. जीतने की ख़ुशी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने शराब को गंदे जूतों में डाल कर पिया. लोग समझ नहीं पा रहे कि ये कैसी हरकत है? लेकिन क्या है जूतों में भर कर शराब पीने की वजह, क्यों है ये दुनिआ के कई देशों में लोकप्रिय? इस वीडियो में बता रहे हैं अभिषेक मनचंदा

























