एक्सप्लोरर
कैसी है Netflix पर आई New Web Series A Suitable Boy? l ABP Uncut
नेटफ्लिक्स पर एक नई वेब सीरीज आई है, जिसका नाम है ए सूटेबल बॉय. विक्रम सेठ के लिखे उपन्यास पर इस फिल्म को डायरेक्ट किया है मीरा नायर ने. फिल्म की कहानी के केंद्र में है 1951 की एक लड़की, जिसके लिए उसकी मां एक योग्य लड़के की तलाश में है. इस तलाश के दौरान ही सीरीज में भारत विभाजन से उपजी त्रासदी से लेकर धर्म का झगड़ा, मंदिर-मस्जिद, उस वक्त की राजनीति और बड़ी-बड़ी उलझने लिए बहुत से शेड्स दिखते हैं. ये एक ज़रूरी वेब सीरीज है, जिसे देखा जाना चाहिए. बाकी तो सीरीज में कई और दूसरी अच्छाइयां भी हैं और कई कमियां भी, जिनपर विस्तार से बात कर रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता यासिर उस्मान.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट


























