एक्सप्लोरर
बंगाल समेत 5 राज्यों में BJP का परचम लहरा पाएंगे मोदी-शाह, 2021 में BJP का स्वर्णिम काल आएगा?
पांच चुनावी राज्य हैं बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल. पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा. 27 मार्च को फर्स्ट फेज की वोटिंग होगी. सेकेंड फेज 1 अप्रैल, थर्ड फेज 6 अप्रैल को, फोर्थ फेज 10 अप्रैल को, फिफ्थ फेज 17 अप्रैल को, सिक्स्थ फेज 22 अप्रैल को, सेवेंथ फेज 26 अप्रैल को और एट्थ फेज की वोटिंग 29 अप्रैल को होगी. असम में तीन फेज में वोटिंग होगी. 27 मार्च, 1 अप्रैल और छह अप्रैल को असम में वोट डाले जाएंगे. पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल में सिर्फ एक फेज में ही वोटिंग होगी. यहां 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. पांचों राज्यों की काउंटिंग 2 मई को होगी.इस वीडियो के जरिए जानिए क्या बीजेपी का साल 2021 में स्वर्णिम काल आएगा
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























