एक्सप्लोरर
India में Antigen Kit से होगी Coronavirus की Testing, अभी तक RT-PCR से होती रही है जांच । ABP Uncut
ICMR यानी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की तरफ से कोरोना टेस्ट की एक तकनीक को मंजूरी दी गई है. इस तकनीक के जरिए अब आप जहां हैं वहीं आपका कोरोना टेस्ट होगा और आधे घंटे के अंदर आपको रिपोर्ट भी मिल जाएगी. ये संभव हुआ है कोरोना के एंटीजन टेस्टिंग किट से. ICMR से एंटीजन किट को हरी झंडी मिल गई है और इसके लिए गाइडलाइन्स भी जारी कर दी गई हैं. तो क्या है ये एंटीजन टेस्ट किट और कैसे ये पुराने आरटी-पीसीआर टेस्ट से अलग है, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.
और देखें



























