एक्सप्लोरर
मुंबई में बढ़ते कोरोना वायरस का धारावी कनेक्शन क्या है?| ABP Uncut
मुंबई का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट एरिया धारावी खाली होने लगा है. प्रवासी वापस यूपी और बिहार जाने के लिए सामान लेकर भीड़ लगा रहे हैं. पुलिस लोगों को लाइन में लगाकर बसों में बैठा रही है. हालांकि भीड़ बहुत ज्यादा है. हजारों की तादाद में धारावी के लोग सड़क पर मौजूद हैं. इन सभी लोगों को पुलिस बसों में भरकर रेलवे स्टेशन पर भेज रही है, ताकि इन लोगों को इनके घरों तक भेजा जा सके. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई में 96% कंटेनमेंट जोन वहां के स्लम एरिया और चॉल हैं और महाराष्ट्र में 60% कोरोना के मामले अकेले मुंबई में हैं. 684 कंटेनमेंट्स जोन में से 659 कंटेनमेंट जोन शहर के घनी आबादी वाले स्लम एरिया और चॉल हैं, जिनमें 35 लाख लोग रहते हैं. ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए कि कैसे और क्यों धारावी जैसे इलाके में बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के मामले और कोरोना को रोकने के लिए क्या है बीएमसी का प्लान.
और देखें

























