एक्सप्लोरर
Kabul Airport के पास Bomb Blast, US Air Force ने ISIS-K पर किया Drone Attack| Uncut
अफगानिस्तान (#Afghanistan) के काबुल एयरपोर्ट (#KabulAirport) के पास फिर से बड़ा हमला हुआ है. रॉयटर्स और फॉक्स न्यूज़ समेत कुछ एजेंसियों का दावा है कि ये हमला अमेरिका ने ड्रोन (#DroneAttack) से किया है, जिसका मकसद आतंकियों (#ISISk) को मारना था. हालांकि अभी तक अमेरिका ने कुछ भी साफ नहीं किया है. वहीं तालिबान (#Taliban) ने भी कहा है कि हमला अमेरिका ने ही किया है. इससे पहले तालिबान ने दावा किया था कि हमला आतंकी संगठन आईएसआईएस खोरासान (#ISISkhorasan) ने किया है. बाद में साफ हो पाया कि हमला अमेरिका (#America) ने ही किया है.
Tags :
Talibanऔर देखें





























