शहरों और गांवों में बढ़ी टेस्टिंग, फिर हालात क्यों खराब ? | Uttar Maange Pradesh
देश के साथ साथ वैसे तो प्रदेश में भी कोरोना के आंकड़े कम हो रहे हैं.. लेकिन चिंता की बात ये है कि मौतों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं.. देश में आज रिकॉर्ड मौतों का आंकड़ा सामने आया.. असल में केस जब 4 लाख के पार होते थे.. तब भी मौतों का आंकड़ा 4 हजार के करीब होता था.. लेकिन आज जब देश में कुल 2 लाख 67 हजार केस सामने आए हैं.. तो मौतों का आंकड़ा बहुत ज्यादा बढ़ गया है.. देश में पिछले 24 घंटे में कुल 4 हजार 529 मौतें हुई हैं.. जो चिंताजनक हैं.. उधर यूपी से अच्छी खबर ये है कि यहां हर रोज करीब 1 हजार केस कम हो रहे हैं.. यहां आज 7 हजार 336 नए केस सामने आए.. लेकिन यहां भी सवाल ये है कि शहरों और गांवों में टेस्टिंग तो बढ़ी है.. लेकिन फिर हालात क्यों खराब ? आज यही उत्तर मांग रहा है प्रदेश
All Shows




































